+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Cricket

T-20 सीरीज : टीम इंडिया में मो. शमी की वापसी

international sports news | international sports latest news | international sports latest hindi news | international sports news box bharat
Share the post

रांची। तेज गेंदबाज मो. शमी ने आखिरकार 22 जनवरी 2025 से कोलकाता में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाले 5 टी20 मैचों के लिए भारतीय टीम में वापसी की है। वह आखिरी बार नवंबर 2023 में वनडे विश्व कप फाइनल में भारत के लिए खेले थे, जिसके बाद उनके टखने की सर्जरी हुई थी और घुटने से जुड़ी परेशानियों से भी जूझना पड़ा था। सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टी20 टीम का चयन शनिवार को चयनकर्ताओं ने किया, लेकिन उन्होंने फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले तीन मैचों के लिए भारत की वनडे टीम और चैंपियंस ट्रॉफी के लिए 15 खिलाड़ियों की घोषणा अभी तक नहीं की है, जिसके लिए अंतिम तिथि 12 जनवरी है। संजू सैमसन और ध्रुव जुरेल इंग्लैंड के खिलाफ मैचों के लिए दो विकेटकीपर हैं। भारत 22 जनवरी से 2 फरवरी के बीच कोलकाता, चेन्नई, राजकोट, पुणे और मुंबई में पांच टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी करेगा। इसके बाद नागपुर (6 फरवरी), कटक (9 फरवरी) और अहमदाबाद (12 फरवरी) में तीन वनडे मैच खेलेगा। ये एकमात्र वनडे मैच हैं जो भारत 19 फरवरी को चैंपियंस ट्रॉफी शुरू होने से पहले खेलेगा।

भारत की टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, नितीश कुमार रेड्डी, मो. शमी, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल (उप-कप्तान), रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर.

Leave a Response