+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, June 13, 2025
CrimeLatest Hindi NewsNews

कडरू में अपराधियों के बीच देर रात जमकर मारपीट

Share the post

रांची। सोमवार की देर रात कडरू पेट्रोल पंप के पास अपराधियों के बीच मारपीट से अफरा तफरी का माहौल बन गया। इस दौरान जमकर मारपीट हुई। बताया जा रहा है कि डोरंडा के कुख्यात अपराधी मो. अली का भाई मोईन अपने भाईयों के साथ कडरू पेट्रोल पंप के पास पहुंचा और हिंदपीढ़ी के कुछ युवकों से भिड़ गया। इस दौरान मोईन और उसके साथियों ने हिंदपीढ़ी के युवकों को लाठी-डंडे से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया। इस घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार की शाम उस युवक से मोईन का सैनिक मार्केट के पास किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। मामला खत्म होने के बाद रात में मोईन स्कार्पियो में कुछ युवकों के साथ कडरू पहुंचा और उस युवक से मारपीट शुरू कर दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद अरगोड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि उस समय तक सभी आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।

Leave a Response