+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
Latest Hindi NewsNews

JMM ने BJP को दी खुली चुनौती : झारखंड का 1.36 लाख करोड़ केंद्र नहीं देगा तो यहां से कोयला का एक भी गाड़ी बाहर नहीं जा सकेगा

national news | national latest news | national latest hindi news | national news box bharat
Share the post

इस खबर की वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें..

रांची। 1.36 लाख करोड़ केंद्र सरकार पर बकाया पैसे को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब JMM ने इस पैसे को लेकर केंद्र सरकार को खुली चुनौती दे डाली है। प्रेस को संबोधित करते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के महासचिव सह प्रवक्ता सुप्रीयो भट्‌टाचार्य ने कहा कि अगर झारखंड का 1.36 लाख करोड़ केंद्र नहीं देगा तो यहां से कोयला का एक भी गाड़ी बाहर नहीं जा सकेगा। उन्होंने कहा कि कोयला मंत्री झारखंड पहुंच कर मुख्यमंत्री से मुलाकात की थी और राज्य का बकाया पैसा वापस करने की बात कही थी। लेकिन जब सदन में बकाया पैसा का सवाल पप्पू यादव ने उठाया तो सदन में वित्त राज्यमंत्री ने बताया कि झारखंड का कोई भी पैसा बकाया केंद्र के पास नहीं है। सुप्रीयो ने कहा कि नाटक करना केंद्र सरकार को बंद करना होगा। कोयला हमारा जमीन हमारा और मर्जी किसी आैर का चलने नहीं दिया जाएगा। अब भू राजस्व विभाग ने आदेश जारी किया है कि 15 दिनों में अगर इसपर कॉल इंडिया जवाब नहीं देता तो झारखंड से कोयला निकलने नहीं देंगे।

नहीं उठने देंगे कोयला

बकाए पर केंद्र सरकार के जवाब के बाद केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। सुप्रीयो ने कहा कि वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बड़ी चतुराई से कह दिया कि कोई बकाया नहीं है। यह नाटक नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि आज भू-राजस्व विभाग ने आदेश जारी कर कोल इंडिया से 15 दिन के भीतर बकाए पर जवाब देने को कहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि राजमहल से राजहरा तक एक भी कोयला खदान नहीं चलेगा, एक ढेला भी कोयला बाहर नहीं जाने दिया जाएगा। उन्होंने भाजपा सांसदों की नीयत पर भी सवाल खड़े किए हैं। सुप्रीयो ने कहा कि प्रधानमंत्री को पूरे ब्योरा भी दिया गया। अब लड़ना ही है केंद्र सरकार से तो राज्य सरकार तैयार है। अपना हक लेने आता है व ले लेंगे। अब अंतिम किल भी ठोंका जाएगा। कोयला कंपनी के अधिकारियों को चेताया गया कि अगर राज्य सरकार का पैसा पहले नहीं दिया तो एक फाउड़ा भी चलाने नहीं दिया जाएगा।

Leave a Response