+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
Latest Hindi NewsNewsWorld

झारखंड में असर : हज यात्रा पर 12 वर्ष से कम उम्र के बच्चे नहीं जा सकेंगे

Share the post

रांची. सऊदी अरब सरकार ने हज 2025 के लिए नियम कानून बनाए हैं. इसके तहत 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों की हज यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस फैसले से न केवल देश भर के हज यात्रियों पर असर पड़ेगा, बल्कि झारखंड राज्य के भी कई हज यात्रियों को असर पड़ेगा. बता दे कि झारखंड से इस वर्ष कुल 1301 हज यात्री हज यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. झारखंड से दो ऐसे छोटे बच्चे भी शामिल है, जो अपने परिवार के साथ हज यात्रा पर जाने की तैयारी में थे. लेकिन सऊदी सरकार के नए नियम के कारण अब यह दोनों बच्चे इस वर्ष हज यात्रा नहीं कर पाएंगे. झारखंड राज्य हज समिति ने इन बच्चों के परिजनों को इस निर्णय की जानकारी दे दी है. जानकारी के अनुसार एक परिजन बच्चों को पीछे छोड़कर हज पर जाने को राजी हो गया है, जबकि दूसरे परिजन की ओर से अब तक कोई जवाब नहीं आया है. सऊदी अरब ने यह फैसला बढ़ती भीड़ और बच्चों के सुरक्षा को लेकर किया है. वहीं, भारत का हज कोटा भी घटाया गया है. भारत को दिए गए हज कोटा में 52000 की कटौती भी की गई है. इस कटौती से देश के विभिन्न राज्यों में इसका खासा असर देखने को मिलेगा.

Leave a Response