+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
CricketNews

ICC Cricket World Cup 2023 : पाकिस्तान से जीतने के लिए अफगानिस्तान को बनाने होंगे 283 रन

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

कप्तान बाबर आजम (72) व अब्दुल्लाह शफीक (58) ने अर्धशतक जमाए

शादाब व इफ्तिखार ने आखिर में 73 रन जोड़कर टीम को संकट से निकाला

रांची। ICC Cricket World Cup 2023 के 22वें मैच में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ पहले खेलते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 282 रनों का स्कोर खड़ा किया। पहला विकेट 56 के स्कोर के गिरने के बाद ओपनर अब्दुल्लाह शफीक व कप्तान बाबर आजम ने पारी को संभालना चाहा। लेकिन शफीक 58 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के साझेदारी में 54 रन जोड़े। एक छोर पर कप्तान ने रन बनाते रहे। फॉर्म में चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज रिजवान 8 रन बनाकर आउ हो गए। कप्तान बाबर भी 74 रनों की अच्छी पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे। इसके बाद शादाब व इफ्तिखार ने तेजी से रन बनाते हुए टीम काे सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया। इफ्तिखार ने 27 गेंदो में 2 चौका व 4 छक्का के मदद से 40 रन बनाकर 50वें ओवर के पहली गेंद पर आउट हुए। पाकिस्कतान का छठा विकेट 279 के स्कोर पर गिरा। पांचवें विकेट के लिए शादाब व इफ्तिखार ने तेजी से 73 रन जोड़े। शादाब 40 रन बनाकर आखिरी गेंद में पवेलियन लौटे।

पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में कभी नहीं जीता है अफगानिस्तान

दोनों टीमों के बीच ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। पाकिस्तानी लगातार दो जीत के बाद पिछले दो मैचों में हार के साथ लड़खड़ा गए हैं। ऐसे में अफगानिस्तान के खिलाफ बाबर आजम की टीम फिर से वापसी करना चाहेगी, लेकिन ये इतना आसान नहीं होगा। पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने वनडे में 7 मौकों पर एक-दूसरे के खिलाफ मुकाबला किया है। इस दौरान दिलचस्प बात ये है कि सभी सात मैच में पाकिस्तान ने जीत दर्ज की है। अफगानिस्तान को अभी तक पाकिस्तान के खिलाफ जीत दर्ज करने का मौका नहीं मिला है।


Leave a Response