ओडिशा के पू्र्व राज्यपाल ने घर वापसी की : रघुवर दास ने कहा- अब सड़कों पर उतरने की बारी है | हम लड़ेंगे और जीतेंगे


रांची। बीजेपी पार्टी ज्वाइन करने जब पूर्व राज्यपाल रघुवर दास रांची हरमू रोड स्थित बीजेपी पार्टी कार्यालय पहुंचे तो समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। भाजपा कार्यालय में आयोजित सदस्यता ग्रहण कार्यक्रम को भव्य रूप दिया गया। यहां पार्टी समर्थकों के बीच रघुवर दास मोटर साइकिल पर सवार होकर पहुंचे। इस कार्यक्रम में बाबूलाल मरांडी, रबिन्द्र राय, संजय सेठ जैसे बड़े नेता मौजूद रहे। इसके बाद रघुवर दास ने मिस कॉल दिया और बीजेपी के सदस्य बन गए। इसके बाद बाबूलाल मरांडी ने उनका स्वागत किया। रघुवर दास ने मंच से कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाया और अपने पुराने अनुभव भी शेयर किए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि 2024 में जो हुआ उसे भूलकर आगे बढ़ना है और अब सड़कों पर उतरने की बारी है। कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे और जीतेंगे। रघुवर दास ने कहा कि संगठन का दास होना गर्व की बात है। देश के प्रधानमंत्री प्रधान सेवक के रूप में हैं और मैं भी एक सेवक के पद पर आपकी और झारखंड की जनता की सेवा करने आया हूं।
सदन से लेकर सड़क तक आवाज बुलंद करेंगे
उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव परिणाम से थोड़ा भी निराश नहीं होना है, साल 2025 महाकुंभ लेकर आया है जो अमृत देने वाली है। जनता ने सत्ताधारी दल को जनादेश दिया है यदि वो जनता के वादों को पूरा करने में लापरवाही बरतेगी तो हम भी एक जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते इस सरकार को सदन से लेकर सड़क तक में आवाज बुलंद करने का काम करेंगे। रघुवर दास ने कहा कि कार्यकर्ताओं को हार से हताश होने की जरूरत नहीं है। 1984 में पार्टी ने सिर्फ दो सीटों पर ही जीत हासिल की थी, उस वक्त लोग हमारी खिल्ली उड़ाते थे। लेकिन बीजेपी का जन्म ही राष्ट्र सेवा के लिए हुआ है, ना कि सत्ता सुख पाने के लिए। रघुवर दास ने कहा कि देश के लोगों ने बीजेपी की शासन देखा इसी कारण लगातार तीन बार पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर चुना है। इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को मजबूती के साथ पूर्ण करने का काम करें।