

हीनू नदी, हरमू नदी व कांके डैम से अतिक्रमण हटाया जाएगा
रांची। शहर के जलाशयों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए रांची नगर निगम बड़े पैमाने पर अभियान शुरू करने जा रहा है। इसकी शुरुआत आज यानी गुरुवार से बड़ा तालाब से होने जा रही है। 9 तक यहां अभियान चलेगा। इसके बाद 11 व 12 को हरमू नदी, 13 व 14 को हीनू नदी और 15 व 16 को कांके डैम के जलाशय के पास से अतिक्रमण हटाया जाएगा। इसको लेकर अतिक्रमण किए लोगों को नोटिस जारी कर दिया गया है। जलाशय को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी निर्देश जारी कर चुका है। इस संबंध में सहायक नगर आयुक्त ज्योति कुमार सिंह ने आदेश जारी कर डैम के 47 लोगों को 72 घंटे के अंदर स्वेच्छा से घर खाली करने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने पर अतिक्रमण कर बनाए गए घरों को बलपूर्वक तोड़ा जायेगा। साथ ही इस पर होनेवाले खर्च की भी वसूली की जायेगी। इन अतिक्रमणकारियों को पहले भी नोटिस जारी किया जा चुका है। इन अतिक्रमणकारियों के घरों को तोड़ने का आदेश वर्ष 2021 में तत्कालीन नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने दिया था। इसके विरोध में ये हाइकोर्ट गये थे। लेकिन यहां भी राहत नहीं मिली। कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद इन्हें आरआरडीए ट्रिब्यूनल में अपील करने का आदेश दिया। इसके बाद इन लोगों ने आरआरडीए ट्रिब्यूनल में अपील की, लेकिन ट्रिब्यूनल ने भी नगर आयुक्त के आदेश को सही ठहराया। इसके बाद निगम ने इन भवनों को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है।