+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
NewsLatest Hindi News

ईडी ने पूर्व मंत्री आलमगीर आलम पर मुकदमा चलाने की अनुमति झारखंड सरकार से मांगी

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। प्रवर्तन निदेशालय ईडी) ने झारखंड के पूर्व ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के खिलाफ योजनाओं में कमीशन की राशि में हिस्सा लेने के आरोप में मुकदमा चलाने की अनुमति राज्य सरकार से मांगी है। इसके लिए ईडी ने राज्य सरकार को पत्राचार किया है। बता दें कि ग्रामीण विकास विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम से पूछताछ के बाद मिले तथ्यों के आधार पर इडी के अधिकारियों ने 15 मई 2024 को पूर्व मंत्री आलमगीर आलम से पूछताछ की थी। ईडी ऑफिस में लंबी पूछताछ के बाद साक्ष्य के आधार पर उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। तत्कालीन मुख्य अभियंता वीरेंद्र राम ने पूछताछ में स्वीकार किया था कि ग्रामीण विकास मंत्री सहित अन्य को योजनाओं की राशि में प्राप्त कमीशन में हिस्सा दिया जाता था। इसी पूछताछ के आधार पर ईडी ने आलमगीर आलम के आप्त सचिव संजीव लाल व आप्त सचिव के करीबी जहांगीर आलम के ठिकाने पर छापेमारी भी की थी। इस छापेमारी के दौरान जहांगीर आलम के ठिकाने से ईडी को करीब 32 करोड़ रुपये नकद मिले थे। इसे ईडी ने जांच के बाद जब्त कर लिया था। वहीं, दूसरी ओर संजीव लाल के ठिकाने पर भी छापेमारी के दौरान कमीशन की राशि का विस्तृत ब्योरा मिला था।

Leave a Response