अपने-अपने क्षेत्र व घरों के आसपास कूड़ा न फेंके | उस स्थान को अब N0 Littering Zone बनाया जाएगा
- सफाई को दुरुस्त करने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जरुरत
- सफाई में आमलोगों को सहयोग करने की अपील
- खतरनाक नालों के किनारे स्थायी रूप से बैरेकेडिंग व साइन बोर्ड लगेगा
- होटल व दुकान के बाहर डस्टबिन रखने का निर्देश
बड़ी नाली व नाला के दोनों छोर पर 15 मीटर की दूरी तक भवन का निर्माण नहीं कराया जा सकता
रांची। रांची नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सफाई-व्यवस्था अच्छे करने को लेकर नगर निगम के प्रशासक शशि रंजन ने बैठक किया। इसमें निगम के सभी पदाधिकारी, स्वच्छता शाखा व इंफोर्समेंट शाखा के लोग शामिल हुए। जिसमें स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 की रैंकिग में सुधार व सफाई तो होकर रहेगी 3.0 अभियान को आैर मजबूत तरीके से करने पर चर्चा की गई। प्रशासक ने कहा कि रांची शहर की छवि सुंदर बनाना है। इसके लिए सभी को एक टीम बनकर काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सफाई को दुरुस्त करने को लेकर लगातार मॉनिटरिंग की जरुरत है। साथ ही कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश भी दिए। प्रशासक ने कहा कि स्वच्छता शाखा के पदाधिकारियों व कर्मियों को डोर-टू डोर कूड़े के उठाव के लिए बीट प्लान के साथ-साथ रोटेशन प्लान भी तैयार करने होंगे। यानि वार्डवार कूड़े के उठाव के लिए एक टाइमलाइन के अनुसार गली तय की जानी होगी आैर उसके बाद दूसरी। इसके लिए वार्ड सुपरवाइजर के द्वारा रोड मैप तैयार करने का निर्देश दिया गया। ताकि हर घर सफाई के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। इसके अलावा ट्रैक्टर का उपयोग केवल रोड व डस्टबिन के कूड़े को एकत्र करने के लिए किया जाएगा। ट्रैक्टर द्वारा घरों से कूड़ा नहीं लिया जाएगा। डोर-टू डोर कूड़ा संग्रहण में विशेषकर कूड़े के पृथक्करण को ध्यान में रखते हुए सूखा व गीला कचरा को अलग-अलग डस्टबिन में रखने को लेकर आम नागरिकों के बीच जागरुकता अभियान चलाया जाएगा।
2 दिनों के अंदर डंपिंग साइट से कूड़ा का उठाव करने का निर्देश
प्रशासक ने कहा कि कई बार संज्ञान में आया है कि सभी गली मोहल्ले में आम नागरिकों द्वारा अपने-अपने क्षेत्र व घरों के आसपास डंपिंग साइट बना दिया गया है। जहां प्रतिदिन लोग कूड़ा फेंकते हैं। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी वार्डों के इन डंपिंग जोन को चिन्हित करते हुए दो दिनों के अंदर कूड़े का उठाव कर लिया जाए। इसके बाद उस स्थल को N0 Littering Zone बनाया जाए।साथ ही आमनागरिकों को भी डंपिंग साइट में कूड़ा नहीं फेंकने काे कहा गया है। प्रशाक ने कहा कि बिना आमनागरिकों के सहयोग से शहर को सुंदर नहीं बनाया जा सकता। इसलिए इसमें नागरिकों को भी सहयोग करने की जरुरत है।
बारिश के मौसम में सभी बड़े-छोटे नालियों की होगी सफाई
भारी वर्षा को लेकर रांची नगर निगम की गठित QRT (Quick Responce Team) को जल जमाव व अन्य समस्याओं का निष्पादन त्वरित करने हेतू निर्देश दिया गया। इसके अलावा नालियां ओवर फ्लो न हो, इसके लिए सभी जाम नालियों से सिल्ट निकालना, भीड़-भाड़ व व्यस्त रास्ते वाली सड़कों नाली से निकाले गए सिल्ट को सीधे रूप से ट्रैक्टर से उठाव करने का निर्देश दिया। ताकि बरसात के समय शहर के विभिन्न हिस्सों में होने वाली जस-जमाव की समस्या से निजात पाया जा सके। इसके अलावा शहर के खतरनाक नालों के किनारे स्थायी रूप से बैरेकेडिंग करने के साथ-साथ साइन बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया।
नाले व नालियों के समीप निर्माण करने वालों को भेजा जाएगा नोटिस
बिल्डिंग बॉइलॉज के मुताबिक बड़ी नाली व नाला के दोनों छोर पर 15 मीटर की दूरी तक भवन या किसी प्रकार का निर्माण नहीं कराया जा सकता है। बाइलॉज के मुताबिक ऐसा करना नाला का अतिक्रमण माना गया है। कई बार जांच में यह पाया गया है कि नाले व नालियों के समीप निर्माण कराकर लोगों के द्वारा नियम का उल्लंघन किया जा रहा। प्रशासन ने सख्त निर्देश दिया कि निगम द्वारा पदाधिकारी व आमीन की एक टीम बनाई जाएगी, जो की महत्वपूर्ण नालों का सर्वे कर वैसे निर्माण को चिन्हित करेगी। जो नालों के ऊपर अवैध रूप से बनी हो। जिसके बाद निगम उसे नोटिस भेजेगा। साथ ही उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।
दुकानों व होटल वालों पर रखे कड़ी नजर
प्रशासक ने इंफोर्समेंट टीम को सख्त निर्देश दिया गया कि वैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान को चिन्हित करे, जो हर दिन कूड़ा सड़क के किनारे डंप करते हैं या नालियों में डाल देते हैं। ऐसे दुकानों व होटलों पर कड़ी नजर रखें। ऐसे प्रतिष्ठानों पर तुरंत कार्रवाई करें व फाइन काटे। साथ ही सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को अपने-अपने दुकान के बाहर डस्टबिन रखने का आदेश दे।