अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर जानलेवा हमला | कान के पास गोली लगी
रांची। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प पर रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ। ट्रंप जब बोल रहे थे, तभी गोली चलने की आवाज सुनाई दी। लेकिन ट्रम्प तुरंत झुक गए, सीक्रेट सर्विस के एजेंट्स तुरंत ट्रम्प को कवर करने पहुंच गए। जब एजेंट्स ने ट्रम्प को संभाला और उन्हें खड़े होने में मदद की, तो ट्रम्प के चेहरे और कान पर खून नजर आया। इसके बाद सीक्रेट एजेंट्स ट्रम्प को मंच से उतारकर कार में बैठाकर वहां से ले गए। घटना भारतीय समय के मुताबिक रविवार सुबह 4 बजे हुई। तब अमेरिका में शनिवार शाम 6:30 बजे का समय था। ट्रंप को तुरंत अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद डोनाल्ड ट्रम्प अस्पताल से निकल चुके हैं, जहां उन्हें कान में गोली लगने के बाद भर्ती कराया गया था। हमलावार के मारे जाने की खबर है। इस रैली के बाद उनका न्यू जर्सी स्थित अपनी प्रॉपर्टी बेडमिंस्टर जाने का कार्यक्रम था। ट्रम्प को रविवार को विस्कॉन्सिन के मिलवॉकी भी जाना है। यहां सोमवार को रिपब्लिकन नेशनल कन्वेंशन की शुरुआत होनी है।