+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
News

ED से सीएम हेमंत सोरेन मांग सकते हैं समय | आज पूछताछ के लिए बुलाया गया है

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

ईडी दफ्तर के बाहर जैप के जवानों की तैनाती की गई 

रांची। ईडी ने जमीन घोटाले मामले में सोमवार को झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को एयरपोर्ट रोड स्थित ED कार्यालय में बुलाया है। ईडी ने नोटिस जारी कर सीएम को पूछताछ के लिए बुलाया है, लेकिन सोमवार को सीएम ईडी दफ्तर में उपस्थित होंगे या नहीं, इसे लेकर संशय बना हुआ है। सोमवार को दिन के 11 बजे मुख्यमंत्री को ईडी के रांची जोनल ऑफिस में उपस्थित होना है। ईडी ने मुख्यमंत्री को आरसी 25/23 केस ईसीआईआर में समन किया है। हालांकि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के 14 अगस्त को ईडी कार्यालय जाने की संभावना बहुत कम है। जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री का पूर्व निर्धारित कार्यक्रम तय है। मिली जानकारी के अनुसार सीएम ने एक सप्ताह का समय ईडी से मांग लिया है। वहीं, ईडी ऑफिस के बाहर हलचल बढ़ गई है। हटिया डीएसपी राजा मित्रा पहुंचे हुए है। ईडी दफ्तर के बाहर जैप के जवानों की तैनाती की गई है। फायर ब्रिगेड की भी गाड़ी ईडी कार्यालय के बाहर लगाई गई है। सूत्रों के अनुसार, सीएम हेमंत सोरेन स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में दूरदर्शन पर अपना संदेश भी रिकॉर्ड करवाएंगे। ऐसे में मुख्यमंत्री कार्यालय ईडी से दूसरी तिथि की मांग कर सकता है। हालांकि जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार, ईडी कार्यालय से अबतक मुख्यमंत्री की तरफ से कोई पत्राचार नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने समन पर आगे की कोई तारीख मांगने संबंधी कोई पत्र भी अभी तक ईडी के पास नहीं भेजा है। ऐसे में अनुमान लगाया जा रहा है कि सोमवार को ही मुख्यमंत्री के द्वारा पत्र भेजकर वक्त की मांग की जा सकती है। हालांकि ईडी ने पूछताछ के लिए पूरी तैयारी कर रखी है। केंद्रीय सुरक्षाबलों और राज्य पुलिस को भी पत्र लिखकर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग ईडी ने की है। ईडी ने इस संबंध में वरीय अधिकारियों को भी पत्र लिखा है।

जमीनों की जांच की जा रही

ईडी के द्वारा रांची समेत अन्य जिलों में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार के नाम पर ली गई जमीनों की जांच की जा रही है. ईडी ने अपनी जांच में रांची में ऐसे कई आदिवासी प्रकृति के जमीनों को चिन्हित किया है, जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनके परिवार का कब्जा रहा है। ईडी ने इस मामले में ईसीआईआर 25/23 दर्ज किया है।

सीएम से पूछताछ पहले हो चुकी है

मुख्यमंत्री पहली बार 17 नवंबर 2022 को ईडी के समक्ष उपस्थित हुए थे, तब उनसे 10 घंटे के करीब पूछताछ की गई थी। य़ह पूछताछ साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध खनन और उससे जुड़े मनी लाउंड्रिंग केस में गयी थी। अवैध खनन केस के बाद दूसरी बार सीएम को जमीन घोटाले मामले में समन हुआ है। जमीन घोटाले में ईडी मुख्यमंत्री और उनके पारिवारिक सदस्यों के नाम पर अर्जित संपत्ति की भी जांच कर रही है।

Leave a Response