+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, January 15, 2025
News

सीएम ने झारखंड के 24 आईपीएस अधिकारियों को बैच लगाकर सम्मानित किया

Share the post

रांची। झारखंड को मिले 24 नए आईपीएस अधिकारियों को सीएम हेमंत सोरेन बैच (Pipping) लगाकर सम्मानित किया गया। झारखंड मंत्रालय के नया सभागार भवन में आयोजित समारोह में नव प्रोन्नत आईपीएस अधिकारियों को सम्मानित किया गया। 2 स्पोर्ट्स कोटा के भी आईपीएस बनें। इस मौके पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के सचिव विनय चौबे, डीजीपी झारखंड अजय कुमार सहित कई आला अधिकारी शामिल थे। इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आज सुनहरा और ऐतिहासिक क्षण है। ख़ुशनुमा और उत्साहवर्धक कार्यक्रम है। राज्य पुलिस सेवा से प्रोन्नत हुआ अधिकारी और उनके परिजन का अभिनन्दन और जोहार। मुझे तो ये पता था कि लंबे समय के बाद प्रोमोशन हो रहा है। विभाग में कई बार फ़ाइल पलटते वक़्त पूछता था कि कितनी बार सिग्नेचर करना पड़ेगा। लेकिन जिज्ञासा थी कि विलंब क्यों हो रहा है। कभी खुशी कभी गम के बीच से होते हुए वो सपना पूरा होता देख रहे हैं, जो आपलोगों ने देखा 2 महिला जो आईपीएस बनी है वो कॉन्स्टेबल से लेकर यहां तक का सफर तय किया है।इतिहास में यह पहला अध्याय है। पुलिसकर्मियों के लिए एक milestone भी है कि ऐसा हो सकता है।158 पद आईपीएस के लिए निर्धारित है जिसमे से 110 पद सीधे आईपीएस से आते हैं, 48 राज्य पुलिस प्रोन्नति होती है, उन 48 से 24 का प्रोमेशन हो रहा है। इतनी बड़ी संख्या, राज्य की पुलिसिंग की लिए पदाधिकारियों की कमी कुछ भरने में सहायता मिलेगी। बहुत सारे विभागों में भी हमारी कोशिश रहती है कि नियमावली की तहत होना चाहिए वो उस जगह पर जाएं, कई संवर्ग में लोग प्रभारी के रूप में कार्य करते करते रिटायर कर जाते हैं और फाइलें घूमती रहती है। व्यवस्था को सुधारने में वक़्त लग रहा है। ईमानदारी से काम करें, हमारी जो ज़िम्मेदारी है हम करेंगे, चाहे पुरानी पेंशन योजना की बात हो।काफी उत्साह है इसके लिए भी। हर वो कोशिश हमारी रहती है। कई पुलिस कर्मी जो ऑपरेशन की जगह में काम करते हैं ।तो काम के लिए जब से तैनात किया गए मनोबोल बढ़ाने की कोशिश होनी चाहिए। सरकार की ओर से शुभकामनाएं। आपको बता दें कि 19 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने झारखंड के 24 आईपीएस अधिकारियों की अधिसूचना जारी कर दी थी | इस सूची में 2 017 बैच के डीएसपी सादिक अनवर रिजवी सबसे कम उम्र में आईपीएस बने हैं। अब झारखंड सरकार बहुत जल्द इन 24 आईपीएस अधिकारियों की पोस्टिंग कर देगी। सरकार को 24 नए आईपीएस अधिकारी मिलने से कई तरह के सुरक्षा के कार्यों में मदद मिलेगी। पोस्टिंग के बाद सभी आईपीएस अधिकारी एक साल के प्रोबेशन पीरियड में रहेंगे। आपको बता दें कि इन आईपीएस में 2 ऐसे अधिकारी हैं जो सिपाही से आईपीएस तक का सफर हासिल किया है। इसमें सरोजनी लकड़ा व एमेल्डा एक्का शामिल हैं। 2017, 2019 व 2020 बैच के अधिकारी आईपीएस बने हैं। अब इन्हे कमांडेंट या एसपी के पद पर पदस्थापन किया जाएगा।

इन्हें बैच लगाया गया

2017 बैच: सरोजनी लकड़ा, एमेल्डा एक्का, सादिक अनवर रिजवी, अरविंद कुमार सिंह, विकास कुमार पांडेय व विजय आशिष कुजूर।

2019 बैच: दीपक कुमार शर्मा, राज कुमार मेहता, शंभु कुमार सिंह, अजय कुमार सिन्हा, अनूदीप सिंह, पूज्या प्रकाश, शाहदेव साव, अमित कुमार सिंह, अजीत कुमार, मुकेश कुमार, दीपक कुमार पांडेय, अनिमेष नैथनी।

2020 बैच: अजय कुमार-1, आरिफ एकराम, डॉ बिमल कुमार, मनीष टोप्पो, कैलाश करमाली व पितांबर सिंह खेरवार।

Leave a Response