68TH NATIONAL SCHOOL GAMES : जम्मू कश्मीर की एथलीट हुई बेहोश | अस्पताल में एडमिट | कोच ने व्यवस्था पर उठाए सवाल


रांची। रविवार 5 जनवरी से रांची में 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता शुरू हो रही है। इसमें भाग लेने देश के कई राज्यों से खिलाड़ी आए हैं। जम्मू कश्मीर से आई एक एथलीट बेहोश हो गई, जिसे इलाज के सदर अस्पताल लाया गया। खिलाड़ी नीतू ठाकुर को इस प्रतियोगिता के 100 मीटर दौड़ के इवेंट में हिस्सा लेना है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए जम्मू कश्मीर से आई 42 सदस्यीय टीम की हिस्सा बनकर रांची आई नीतू ठाकुर का इलाज सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में कराया जा रहा है। चिकित्सक डॉ. अरुणोदय कुमार के अनुसार राहत की बात यह है कि पूरी तरह बेहोशी की हालत में सदर अस्पताल लाई गई। जम्मू कश्मीर की एथलीट के सभी वाइटल ऑर्गन की रिपोर्ट नॉर्मल है और उसने आंखें भी खोली है। उन्होंने बताया कि संभवत रात में जागने, खाना नहीं खाने या टेंशन एंजाइटी की वजह से एथलीट की तबीयत बिगड़ी है।
कोच ने व्यवस्था पर उठाए सवाल
बेहोशी की हालत में जम्मू कश्मीर की खिलाड़ी नीतू ठाकुर के साथ अस्पताल पहुंचीं उनकी कोच रीमा छेत्री ने बताया कि इतनी बड़ी प्रतियोगिता पूरी तरह कुव्यवस्थित है। उनके खिलाड़ियों को प्रतियोगिता स्थल से काफी दूर ठहराया गया है और खाने-पीने की व्यवस्था मोरहाबादी में किया गया है। JCRT रातू से खाने के लिए कई किलोमीटर दूर मोरहाबादी आना होगा। जहां पर खिलाड़ियों को ठहराया गया है, वहां वॉशरूम तक की सही व्यवस्था नहीं है। नीतू की कोच का आरोप है कि उसके खिलाड़ी के बीमार होने के बाद सदर अस्पताल पहुंचने में करीब पौने चार घंटे लग गए। कोच रीमा छेत्री ने कहा कि जहां उनके खिलाड़ियों को ठहराया गया था वहां की वार्डन ने खिलाड़ी के बेहोश होने पर दो टूक कह दिया यहां इलाज का कोई अर्रेंजमेंट नहीं है।
इन खेलों का होगा आयोजन
68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेल प्रतियोगिता 2024-25 के अंतर्गत एथलेटिक्स, टेनिस, साइकलिंग और हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन रांची में होगा। इसके लिए व्यापक तैयारियां की गई हैं। राष्ट्रीय स्कूल खेल प्रतियोगिता का थीम सॉन्ग “खेलेगा इंडिया-जीतेगा इंडिया” को शुक्रवार को लॉन्च किया गया था। इस टूर्नामेंट में 35 टीमें भाग ले रही हैं।