CBI ने पाकुड़ में देर रात हाकिम व नीरज अग्रवाल के घर को खंगाला | कई अहम दस्तावेज साथ लेकर गए
रांची। सीबीआई की टीम ने पाकुड़ में देर रात तक कारोबारी हाकिम मोमिन व नीरज अग्रावल के घर पर छामेमारी की। रात के लगभग 10 बजे सीबीआई टीम ने नामू टोला स्थित नीरज अग्रवाल के आवास में छापेमारी की। सीबीआई की टीम बीते गुरुवार को दोपहर के लगभग 12 बजे हाकिम मोमिन के घर पहुंची और रात के लगभग 9.45 तक छापेमारी की। सीबीआई की टीम ने पहले हाकिम मोमिन के आलिशान मकान को देखा और उसके बाद बारी बारी सभी कमरों में रखे अलमीरा, बक्सा सहित अन्य सामानों की छानबीन की। रात के 9 बजे हाकिम मोमिन अपने घर पहुंचे तो सीबीआई टीम ने हाकिम से काफी पूछताछ की और 9.45 बजे हाकिम के साथ सीबीआई टीम शहरी क्षेत्र के लिए रवाना हुई। मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई ने टैक्स में हेराफेरी के आरोप में छापेमारी की।
रात्रि 1.45 बजे रेड समाप्त हुई
छापेमारी के दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने नीरज के घर की तलाशी ली और उससे हाकिम और उसके बीच कारोबार, हाकिम का लेखाजोखा से संबंधित पूछताछ की और रात्रि के लगभग 1.45 बजे रेड समाप्त हुई। कुछ दस्तावेजों के साथ टीम निकली और अपनी गाड़ी में बैठकर सभी चले गए। बता दें कि हाकिम मोमिन कोल कंपनी के एक बड़े ट्रांसपोर्टर के रूप में जाने जाते हैं। साथ ही उनका पत्थर का भी कारोबार है। साथ ही सरकारी सड़क, पुल पुलिया का भी ठेका लेते हैं। वहीं, नीरज अग्रवाल पहले हाकिम का लेखाजोखा देखते थे। अब वे खुद एक कारोबारी है और हाकिम के साथ मिलकर अभी कारोबार संभाल रहे हैं।