+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Sport

CAA सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग : ग्रुप-A से बरियातू टॉप व मेकॉन दूसरे नंबर पर | ग्रुप-B में ब्लैक टाइगर टॉप व स्पोर्टिंग यूनियन दूसरे नंबर पर

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post
Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat

12 जून को 4 क्वार्टर फाइनल, 13 को सेमीफाइनल व 15 को फाइनल

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से खेलगांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेले जा रहे सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग 2024 में ग्रुप-A व B से चार टीमें नॉक आउट के लिए क्वालीफाई कर गई। शुक्रवाबड़र को खेले गए मुकाबले में बड़ाम ने अपने आखिरी मैच में नामकुम को 2-0 से हराया। यह बड़ाम टीम की 7 मैचों में पहली जीत रही। दूसरे मैच में मेकॉन स्पोर्ट्स ने इरबा को 3-1 से पराजित किया। मेकॉन की टीम इस जीत के साथ ही ग्रुप-ए से दूसरे नंबर पर रही। वहीं, इसी ग्रुप से राजा स्पोर्ट्स बरियातू की टीम नंबर वन पर रही। यानी इस ग्रुप से बरियातू व मेकॉन की टीम ने नॉक आउट के लिए क्वालीफाई कर गई। ग्रुप-बी के खेले गए पहले मुकाबले में जेएसएसपीएस व जेएसए का मैच 0-0 पर छूटा। दूसरे मैच में ब्लैक टाइगर ने प्रकाश क्लब रुपुपीढ़ी को 3-1 से हराकर ग्रुप-बी में टॉप पर रही। दूसरे नंबर पर स्पोर्टिंग यूनियन की टीम रही। यानी ग्रुप-बी से ब्लैक टाइगर व स्पोर्टिंग यूनियन की टीम ने नॉक के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया। ग्रुप-ए व ग्रुप-बी के सभी 16 टीमों के मैच खत्म हो गए। ग्रुप-ए में सबसे कम अंक आदर्श ने 5 अंक व ग्रुप-बी में प्रकाश क्लब रुपुपीढ़ी ने 3 अंक लाया। बता दें कि लीग मैच में एक मैच जीतने पर 3 अंक व ड्रॉ पर 1 अंक मिलते हैं।

नॉक आउट मुकाबले 12 से खेले जाएंगे

लीग मैच खत्म होने के उपरांत नॉक आउट मुकाबले 12 जून से शुरू हो जाएंगे। 12 जून को 4 क्वार्टर फाइनल खेले जाएंगे। वहीं, 13 को सेमीफाइनल व 15 को फाइनल मैच खेला जाएगा। क्वार्टर फाइनल के मैच प्रैक्टिस व स्टेडियम ग्राउंड में खेले जाएंगे। वहीं, सेमीफाइनल व फाइनल मैच प्रैक्टिस ग्राउंड में खेले जाएंगे। 4 ग्रुप से 2-2 टीम यानी 8 टीम क्वार्टर फाइनल के लिए खेलने उतरेगी। ग्रुप-A की टॉप टीम ग्रुप-C की दूसरे नंबर पर आने वाली टीम के साथ खेलेगी। वहीं, ग्रुप-A के दूसरे नंबर की टीम ग्रुप-C की टॉप टीम से खेलेगी। ग्रुप-B की टॉप टीम ग्रुप-D की दूसरे नंबर की टीम के भिड़ेगी। वहीं, ग्रुप-B की दूसरे नंबर पर आने वाली टीम ग्रुप-D की टॉप टीम से खेलेगी। सेमीफाइनल में ग्रुप-A व C से आैर ग्रुप-B व ग्रुप-D के साथ मुकाबला होगा। दोनों ग्रुप से जीतने वाली टीम फाइनल खेलेगी।

12 मई 2024 से आगाज हुआ

खेलगांव के मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के 2 ग्राउंड में 12 मई से सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग सत्र 2024 की शुरुआत हुई। 27 दिन के खेल में यानी 7 जून तक चारो ग्रुप में कौन-कौन टीम आगे है व कौन-कौन टीम पीछे है, इसका आंकड़ा डाला जा रहा है। ग्रुप-ए व बी का लीग मैच 7 जून को समाप्त हो गया। ग्रुप-सी व डी का 10 जून को खत्म हो जाएगा। इसके बाद नॉक आउट मुकाबले खेले जाएंगे। नॉक आउट में ग्रुप-ए व ग्रुप-सी आैर ग्रुप-बी व ग्रुप-डी के बीच मुकाबले खेले जाएंगे। लीग में खेल रही 32 टीमों में जो 2 टीम सबसे कम अंक लाएगी वो रेलिगेट होकर बी डिवीजन फुटबॉल लीग में चली जाएगी। नोट: टेबल में भूल चूक हो सकती है।

POINTS TABLE

GROUP : A (यह आंकड़े 12 मई से 7 जून 2024 तक के हैं)

TEAMMWLDPT
Mecon740315
Kokar713306
Namkum713306
Badam711508
Bariyatu750217
Irba713306
Chuttu712407
Adarsh702505
Team NumMatchWonLostDrawPoint
0856141428—–

GROUP : B (यह आंकड़े 12 मई से 5 जून 2024 तक के हैं)

TEAMMWLDPT
Jssps732211
Sporting Union741214
Black Tiger750217
Rupupidhi716003
Gadihotwar733110
Jsa722309
St Johns722309
Kanke715104
Team NumMatchWonLostDrawPoint
0856212114—–

GROUP : C (यह आंकड़े 12 मई से 6 जून 2024 तक के हैं)

TEAMMWLDPT
Ekamba612306
Amar Bharti624006
Jai Jawan522107
Morhabadi Exp632110
Morhabadi Fc716003
Sersa632110
Swarnrekha Fc641113
Hatiya Boys641113
Team NumMatchWonLostDrawPoint
0844191906—–

GROUP : D (यह आंकड़े 12 मई से 6 जून 2024 तक के हैं)

TEAMMWLDPT
Dubailya713306
Rfa605101
Bijay Club502303
Argoda531110
9 Bullet Kawwali770021
Brambe72417
Bahu Bazar632110
Bandhgarhi521208
Team NumMatchWonLostDrawPoint
0844181612—–

Leave a Response