
oplus_0

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में अरगोड़ा, सेरसा और स्वर्णरेखा की टीम ने जीत दर्ज की। वहीं, विजय क्लब बड़ा घागरा और बहु बाजार का मैच गोल रहित पर छूटा। खेलगांव होटवार के प्रैक्टिस ग्राउंड में पहला मैच अरगोड़ा व आरएफए के बीच खेला गया। मुकाबले में अरगोड़ा की टीम 1-0 जीती। 46वें मिनट में एकमात्र गोल हर्ष ने किया। वहीं, स्टेडियम ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में सेरसा ने अमर भारती को 1-0 से हराया। 30वें मिनट में दूती महतो ने गोल मारा। दूसरे मैच में स्वर्णरेखा ने जय जवान को 1-0 से पराजित किया। 56वें मिनट में शिवेश्वर ने गोल दागा।
add a comment