रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन (सीएए) की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में बड़ाम, अमर भारती, दुबलिया व एकांबा की टीम जीती। हटिया रेलवे ग्राउंड में खेले गए मैच में फोर-एस बड़ाम ने अरगोड़ा एफसी को 3-0 से हराया। टीम के लिए अंकित (27), विशाल गाड़ी (32), छोटू लिंडा (36) ने गोल किए। दूसरे मैच में अमर भारती ने कड़े संघर्ष के बाद कांके एफसी को 1-0 से पराजित किया। एकमात्र गोल खेल के 70वें मिनट में राजन उरांव ने किया। वहीं, बरियातू पहाड़ ग्राउंड में खेले गए पहले मैच में दुबलिया ने रोमांचक मुकाबले में इरबा को 1-0 से हराया। 18वें मिनट में अलमुकशीद ने गोल मारा। दूसरे मैच में एकांबा ने बांधगाड़ी एफसी को 2-0 से पराजित किया। 46वें मिनट में अलेक्स व 59वें मिनट में शिवा नायक गोल किया।
बी डिवीजन: सोसो, भिठ्ठा की जीत
मंदरा मुंडा ग्राउंड– सोसो ने बीटीएस रांची को 3-0 से पराजित किया। टीम के लिए रिंकु उरांव (27), रोहन उरांव (47), संजू मुंडा (57) ने गोल मारा। बीपीसी केदल व जेएफसी चुट्टू को मैच गोल रहित पर छूटा। मूर्मू ग्राउंड- भिठ्ठा ने मिसिर गोंदा को 3-0 से हराया। पिंक पैंथर कनादू व हलदामा का मैच 1-1 से ड्रा रहा।