

रांची। अब दुकानों से सोना-चांदी के अलावा टमाटर भी चोरी होने लगे हैं व इसकी शिकायत थानें भी पहुंच रही। ऐसे ही टमाटर की हाई रेट लोगों को कमर तोड़कर रख दी है। देश के कई राज्यों में टमाटर चोरी की खबर लोगों की पहुंच है। अब टमाटर की चोरी झारखंड में भी होने लगी। गुमला जिले में अब चोरों ने टमाटर चोरी करने का नया प्लान बनाया। एक ही रात में लगभग 40 हजार के टमाटर लेकर उड़ गए। चोरों ने एक टमाटर व्यापारी को निशाना बनाया है। चोरों ने उसकी दुकान का शटर तोड़कर 40 किलो टमाटर और करीब 10 हजार की नगदी चोरी कर ली। इसके अलावा चोरों ने दुकानों से अन्य सामान भी चोरी किए। इस संबंध में व्यापारी ने पुलिस में शिकायत दी है। चूंकि मामला टमाटर का है, इसलिए पुलिस भी तुरंत हरकत में आई और केस दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने सब्जी मार्केट के अंदर और बाहर लगे करीब दर्जन भर सीसीटीवी कैमरों की फुटेज कब्जे में लिया है।
सदर थाना क्षेत्र में यह घटना घटी
देर रात गुमला जिला में सदर थाना क्षेत्र के टंगरा सब्जी मार्केट का है। सब्जी विक्रेता को शनिवार की सुबह मामले की जानकारी हुई तो पुलिस में शिकायत दी। पुलिस के मुताबिक सब्जी मार्केट में उमेश्वरी नाम की महिला दुकान का कारोबार करती है। चोरों ने शुक्रवार की रात उसकी दुकान में घुसकर 10 किलो टमाटर के साथ बैटरी और तराजू बटखरा आदि चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने पास में ही राधा देवी की दुकान का शटर तोड़ा और यहां से भी 10 किलो टमाटर चुरा लिया। इसके बाद चोरों ने अन्य सब्जी विक्रेता पानपति की दुकान से 11 किलो टमाटर और एक हजार रुपए तथा मोहन महतो के दुकान सेट 10 किलो टमाटर और तीन हजार रुपए नगद चोरी कर लिया। मार्केट के दुकानदारों ने बताया कि कुल 40 हजार रुपए का माल चोरी हुआ है।
सीसीटीवी से टमाटर चोरों को पकड़ा जाएगा
पहले ही टमाटर इतना महंगा हो गया है कि मार्केट में आपूर्ति करना दुकानदारों के लिए मुश्किल हो गया है। ऐसे में एक ही रात में चार चार दुकानों का शटर तोड़ कर टमाटर चोरी करने से दुकानदारों में दहशत की स्थिति है। सब्जी विक्रेताओं में पुलिस से चोरों की धरपकड़ के लिए जल्द कार्रवाई का आग्रह किया है। गुमला सदर थाना के प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों को पहचान करने की कोशिश हो रही है।