+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
Latest Hindi NewsNews

बड़ा एक्शन : पहलगाम हमले में शामिल आतंकी आसिफ के घर को उड़ाया गया | आदिल के घर पर चला बुलडोजर

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोर क्षेत्र के ट्राल स्थित मोंघामा गांव में सुरक्षाबलों ने पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकवादी आसिफ शेख आदिल के घर को नष्ट कर दिया। सूचनाओं के अनुसार, भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने देर रात आसिफ के घर पर छापा मारा। तलाशी के दौरान एक बक्से में तार और बैटरी जैसी चीजें मिलीं, जिन्हें नियंत्रित विस्फोट (कंट्रोल ब्लास्ट) के ज़रिए नष्ट किया गया। इस प्रक्रिया में घर पूरी तरह ध्वस्त हो गया। खुशकिस्मती से, पहले ही इलाके को खाली करा लिया गया था, इसलिए किसी जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है। इसी कार्रवाई के तहत बिजबेहरा के गुरी गांव में लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकवादी आदिल थोकर (उर्फ आदिल गुरी) के घर को भी सुरक्षाबलों ने गिरा दिया। आदिल पर पहलगाम हमले में शामिल होने का आरोप है। जानकारी के मुताबिक़, उसने 2018 में पाकिस्तान जाकर आतंकी प्रशिक्षण लिया था और पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटा था।

पहलगाम हमले ने बढ़ाया था तनाव

गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकियों ने पर्यटकों पर गोलियां चलाकर 26 लोगों की हत्या की थी। इस घटना के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कड़े कूटनीतिक कदम उठाए हैं, जिनमें सिंधु जल समझौते पर रोक, वीज़ा नीति रद्द करना और पाकिस्तानी राजनयिकों को वापस बुलाना शामिल है। सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई आतंकवाद के खिलाफ़ चल रहे व्यापक अभियान का हिस्सा मानी जा रही है।

Leave a Response