बड़ी खबर : झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से मिली जमानत | जेल से बाहर आने का रास्ता साफ
सुप्रीयो भट्टाचार्य ने कहा-विधानसभा चुनाव हेमंत के चेहरे पर लड़ा जाएगा
रांची। बड़गाईं जमीन घोटाले मामले में झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को झारखंड हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है। 50 हजार के 2 निजी मुचलके पर जमानत मिली। हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद अब हेमंत सोरेन जल्द जेल से बाहर आएंगे। हाईकोर्ट से ऑर्डर की कॉपी अब पीएमएल कोर्ट जाएगी। हेमंत सोरेन को हाईकोर्ट से 5 महीने के बाद जमानत मिली। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने 27 मई को झारखंड हाई कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दायर की थी। ED ने जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। हेमंत सोरेन पर 8.42 एकड़ जमीन घोटाला का आरोप है। हेमंत को जमानत मिलने के बाद एक बार फिर झारखंड की राजनीति पलट जाएगी। 2024 में झारखंड विधानसभा के होने वाले चुनाव में अब हेमंत सोरेन की भूमिका अहम होगी। झामुमो के केंद्रीय महासचिव सुप्रीयो भट्टाचार्य ने हाईकोर्ट से हेमंत को जमानत मिलने के बाद खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव हेमंत सोरेन के चेहरे पर लड़ा जाएगा। झामुमो के केंद्रीय अध्यक्ष शिबू सोरेन के आवास में हलचल बढ़ गई है। सुप्रीयो ने कहा कि भगवान के घर देर है अंधेर नहीं। झारखंड सरकार के मंत्री व हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन से मिले। बता दें कि 31 जनवरी की रात में ईडी ने हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया था।