+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
Latest Hindi NewsNews

धनबाद में एटीएस का बड़ा एक्शन : आतंकी पत्नी के फोन से मिले देशविरोधी चैट्स और जिहादी प्लान

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। झारखंड के धनबाद से एक संदिग्ध महिला, शबनम परवीन, को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह पहला मौका है जब राज्य से किसी महिला को आतंकवाद के संदेह में हिरासत में लिया गया है। झारखंड पुलिस की एंटी-टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) के अनुसार, शबनम के मोबाइल फोन से देश विरोधी संदेश, विस्फोटकों से जुड़े दस्तावेज और प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिज़्ब उत-ताहिर के झारखंड मॉड्यूल की गोपनीय जानकारियां बरामद हुई हैं। झारखंड लंबे समय से आतंकी संगठनों और उनकी स्लीपर सेल्स के लिए चर्चित रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश से लेकर कई बम धमाकों में झारखंड के संदिग्ध शामिल पाए गए हैं। हालांकि, इस मामले में पहली बार एक महिला का नेटवर्क उजागर हुआ है, जो संगठन की गतिविधियों को नियंत्रित करने वाली “हैंडलर” बताई जा रही है। एटीएस अधिकारियों का कहना है कि यह केस राज्य में आतंकवाद के बढ़ते साइबर और युवा जुड़ाव को उजागर करता है। अब तक की गई कार्रवाई को बड़ा झटका माना जा रहा है, लेकिन जांच अभी जारी है।

क्या था मामला

एटीएस ने शनिवार को धनबाद के वासेपुर इलाके से चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया, जिनमें शबनम और उसके पति आयान जावेद भी शामिल हैं। शबनम पर आरोप है कि वह न केवल हिज़्ब उत-ताहिर की प्रमुख सदस्य थी, बल्कि युवाओं को जिहाद के लिए उकसाने और देश विरोधी मैसेज भेजने में अहम भूमिका निभा रही थी। एटीएस प्रमुख ऋषभ झा के मुताबिक, शबनम के मोबाइल से मिले डेटा ने टीम को चौंका दिया, क्योंकि इसमें ऑनलाइन डार्क नेट के जरिए विस्फोटक बनाने के तरीके और सरकार विरोधी हिंसक प्रदर्शनों की योजनाएं शामिल थीं।

संदिग्धों की कट्टरता और कनेक्शन

गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में गुलफाम हसन (21) और मोहम्मद शहजाद आलम (20) भी शामिल हैं। जांच में पता चला कि गुलफाम और आयान 15-20 साल के युवाओं का ब्रेनवाश करके उन्हें देश के खिलाफ भड़काते थे। इनके घरों से बरामद दस्तावेजों से पता चलता है कि ये लोग धार्मिक मुद्दों पर शांतिपूर्ण विरोध के बजाय उग्रता को बढ़ावा देते थे। शबनम इन पर दबाव बनाकर हिंसक कार्रवाइयों को अंजाम देने के लिए प्रेरित करती थी।

शादी को लेकर परिवार का विवाद

दिलचस्प बात यह है कि आयान जावेद के परिवार वाले शबनम से उसकी शादी के खिलाफ थे। परिवार को शबनम की संदिग्ध गतिविधियों का अंदेशा था, लेकिन आयान ने उनकी बात नहीं मानी। एटीएस को शबनम के मोबाइल से मिले संदेशों के आधार पर संदेह है कि वह अन्य राज्यों और विदेशी आतंकी नेटवर्क से जुड़ी हो सकती है।

हथियार और आगे की जांच

गिरफ्तारी के दौरान एटीएस ने दो उन्नत किस्म के हथियार भी जब्त किए, जिनके स्रोत (विदेशी या देशी) की जांच चल रही है। साथ ही, आरोपियों के डिजिटल डेटा और दस्तावेजों का विश्लेषण किया जा रहा है, ताकि उनके संपर्कों और योजनाओं का पता लगाया जा सके।

Leave a Response