

रांची। बांग्लादेश के प्रतिबंधित संगठन भारत विरोधी साजिश रच रहे हैं। इसका खुलासा झारखंड एटीएस को मिली एक सूचना से हुआ है। एटीएस को सूचना मिली है कि बांग्लादेश का प्रतिबंधित संगठन जमात उल मुजाहिदीन बांग्लादेश ( जेएमबी) से जुड़ा आतंकी अब्दुल मम्मुन मर्शिदाबाद के धुलिया के रास्ते बांग्लादेश सीमा पार कर जनवरी में पाकुड़ आया था। यहां उसने जेएएचए नामक एक संगठन के साथ बैठक की। इस बैठक में बंगाल व पाकुड़ के कई संदिग्ध शामिल हुए। इसके बाद जेएएचए के कैडरों को ट्रेनिंग भी दी व लाैट गया। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद एटीएस अब इसकी जांच में जुट गया है। एटीएस ने सभी जिलों के एसपी व डीआईजी को गोपनीय सूचनाएं जुटा कर कार्रवाई के लिए लिखा है। एटीएस को जानकारी मिली है कि मम्मुन बांग्लादेश के सतखिरा के गोपीनाथपुर का है। वह अवैध तरीके से सीमा पार कर छह जनवरी 2025 को पाकुड़ पहुंचा था। पाकुड़ के इस्लामी दावा सेंटर, दुबराजपुर में उसने जेएएचए ते कैडरों के साथ बैठक की व करीब 15 सदस्यों को अपने मॉड्यूल की ट्रेनिंग दी थी।
जेएएचए के प्रतिनिधि हुए शामिल
एटीएस को जानकारी मिली है कि बैठक में मुर्शिदाबाद के जलांगी के कई लोग शामिल हुए थे। आपको बता दें कि बांगलादेशी प्रतिबंधित संगठन जेएमबी की सक्रियता संथाल परगना के साहिबगंज और पाकुड़ में पूर्व में भी रही है। इस संगठन के संदिग्धों और ओवर ग्राउंड वर्कर्स की जानकारी पूर्व में भी एटीएस ने जुटायी थी।