असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने राजमहल से पॉल सोरेन को बनाया प्रत्याशी | कल गोड्डा से मुस्लिम प्रत्याशी का होगा एलान
रांची। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर झारखंड में भी असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) राज्य में 2 लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेगी। इसको लेकर आज यानी मंगलवार को राजमहल सीट के लिए प्रत्याशी की भी घोषणा कर दी। AIMIM झारखंड प्रदेश के अध्यक्ष मो. शाकिर ने बताया कि राजमहल के लिए पार्टी ने पॉल सोरेन को अपना उम्मीदवार बनाया है। यहां पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव लडेगी। 13 मई यानी सोमवार को पॉल सोरेन अपना नामांकन करेंगे। साथ ही मो शाकिर ने बताया कि गोड्डा लोकसभा सीट के लिए कल यानि बुधवार को प्रत्याशी के नाम का एलान करेगी। यहां पर पार्टी मुस्लिम प्रत्याशी को टिकट देगी। शाकिर ने बताया कि झारखंड में सभी पार्टियों ने अल्पसंख्यकों को ठगने का काम किया है। ऐसे में पार्टी सुप्रीमो असुदद्दीन ओवैसी ने झारखंड से 2 टिकट अल्पसंख्यक को दिया, यह एक सराहणीय कदम है। दोनों क्षेत्रों में अल्पसंख्यक का खासा प्रभाव है।