

Accident at Ranchi Waterfalls: झारखंड की राजधानी रांची समेत प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटे से जारी भारी बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है। इसी बीच रांची के दो प्रसिद्ध जलप्रपातों – जोन्हा फॉल व हुंडरू फॉल पर अलग-अलग हादसे हुए, जिनमें तीन युवक उफनते पानी में बह गए। सौभाग्य से दो को बचा लिया गया, जबकि एक लापता है। अब शुक्रवार को लापता युवक को खोजा जाएगा। अनगड़ा थाना क्षेत्र स्थित जोन्हा जलप्रपात पर यह घटना गुरुवार को घटी। घूमने आए माइकल घोष (मूल निवासी धनबाद) और उनके एक दोस्त ने मूसलाधार बारिश के बीच झरने के ऊपरी हिस्से में जाकर सेल्फी लेना शुरू किया। वहां, मौजूद अन्य पर्यटकों ने खतरे के कारण उन्हें पानी के नजदीक न जाने की चेतावनी दी थी, लेकिन उन्होंने इसे नहीं माना।
सेल्फी लेने के चक्कर में हुआ हादसा
पत्थर पर चढ़कर सेल्फी लेते समय माइकल और उनके दोस्त का पैर फिसला और वे पानी के तेज बहाव में बह गए। झरने के नीचे तैनात ‘पर्यटक मित्रों’ ने तुरंत खोजबीन शुरू की और एक युवक को बचा लिया। हालांकि, अत्यधिक तेज बहाव के कारण माइकल घोष का कोई सुराग नहीं मिल सका। माइकल के साथ साथ पंकज श्रीवास्तव, ऋतिक और समद भी थे। लापता माइकल की तलाश शुक्रवार को फिर से की जाएगी।
हुंडरू जलप्रपात पर दूसरी घटना
इसी थाना क्षेत्र में स्थित हुंडरू जलप्रपात पर भी एक अलग घटना हुई। कोलकाता से घूमने आए पर्यटक कृष कुमार पैर फिसलने के कारण पानी में गिर गए और बहने लगे। यहां भी ‘पर्यटक मित्रों’ ने तत्परता दिखाते हुए, अपनी जान जोखिम में डालकर, कृष कुमार को मौके पर ही बचा लिया। अनगड़ा थाना प्रभारी हीरालाल गुप्ता ने बताया कि दोनों जलप्रपातों पर अलग-अलग घटनाओं में कुल तीन युवक पानी में बह गए। उन्होंने पुष्टि की कि दो युवकों को सुरक्षित बचा लिया गया है, जबकि एक (माइकल घोष) अभी तक लापता है। लापता व्यक्ति की तलाश शुक्रवार को जारी रहेगी।