+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, September 16, 2025
CricketNews

ICC Cricket World Cup 2023 : किवी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों को जमकर धोया | रचिन व विलियम्सन के दम पर न्यूजीलैंड ने बनाए 401 रन

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
रचिन रवींद्र ने 94 गेंदों का सामना कर 108 रनों की बेहतरीन पारी खेली।
Share the post

रांची। ICC Cricket World Cup के 35वें मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 401 रनों का पहाड़ स्कोर खड़ा किया। बंगलुरु में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग करने का निर्णय सही साबित नहीं हुआ। न्यूजीलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज रचिन रवींद्र ने शानदार 108 रनों की पारी खेली। वहीं, कप्तान केन विलियम्सन ने भी 95 रनों की अच्छी पारी खेली। रचिन व विलियम्सन ने दूसरे विकेट के लिए 180 रनों साझेदारी कर टीम को मजबूत स्थिति में ला दिया। पहले विकेट के लिए रचिन ने डेवोन कॉन्वे (35) के साथ 68 रन का पार्टनरशिप किया। मिशेल 29 रन बनाकर आउट हुए। मार्क चैपमैन 27 गेंदों का सामना कर 39 रन बनाकर वसीम के गेंद पर बोल्ड हो गए। ग्लेन फिलिप्स ने तेजी से 41 रन बनाए।

Leave a Response