+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, July 30, 2025
Latest Hindi NewsNewsPolitics

युवाओं को मजबूत करने का काम करते हैं | बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाने का काम करते हैं तो भाजपा के पेट में दर्द होता है

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

भाजपा के लोग जरूरत के समय हाथ फैलाने आते हैं

रांची। झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने गुरुवार को गढ़वा में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर हमला किया। गढ़वा जिला अंतर्गत मेराल प्रखंड स्थित दुलदुलवा पंचायत में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि झारखंड के 24 में से 23 जिले दूसरे जगहों के सीमावर्ती इलाकों से सटे हुए हैं। अगले दो-तीन महीने में झारखंड में चुनाव होने वाले हैं, इस चुनाव में बाहरी लोग वोट की चोरी करते दिखेंगे, अगर ऐसे लोग दिखें तो उन्हें बांधकर खदेड़ दिया जाए। हम यहां के गरीबों को पेंशन रूपी बुढ़ापे की लाठी और महिलाओं को सम्मान राशि देकर मजबूत करने का काम करते हैं, युवाओं को मजबूत करने का काम करते हैं, बच्चों के लिए अच्छे स्कूल बनाने का काम करते हैं, तो भाजपा के पेट में दर्द होता है। और जब हम झारखण्ड का अपना हक-अधिकार मांगते हैं तो हमें जेल में डाल दिया जाता है। अगले 5 वर्ष में हर घर को मजबूत करने का मेरा लक्ष्य है और हर घर में ₹1 लाख पहुंचाने का काम आपकी यह सरकार करेगी। हमने 200 यूनिट तक बिजली मुफ्त की, साथ ही 200 यूनिट तक का बकाया बिजली बिल को भी माफ कर दिया है। लाखों लोगों को इससे लाभ मिला है।

लड़ाई अमीर और गरीब के बीच में होने जा रही

डबल इंजन की सरकार ने पहले पोषण सखी को बहाल कर दिया फिर उन्हें सड़क पर छोड़ दिया। हमने उन हजारों पोषण सखी बहनों को पुर्नबहाल करने का काम किया। सहायक पुलिसकर्मियों की भी सेवा बढ़ाने का काम किया गया। भाजपा के लोग जरूरत के समय आपके सामने हाथ फैलाने आते हैं और जब उनका काम पूरा हो जाता है तो दूध से मक्खी की तरह ये लोग गरीब-गुरूबा को फेंक देते हैं। यही इनका काम है। आने वाली यह लड़ाई अमीर और गरीब के बीच में होने जा रही है। यह लोग पैसे से परिवार, पार्टी और समाज भी तोड़ने का काम करेंगे। इनसे सावधान रहने की जरूरत है।

डबल इंजन की सरकार ने राज्य को दोनों हाथों से लूटा

सीएम ने कहा कि बूढ़ा पहाड़ जैसे दुर्गम पहाड़ में आज तक दिशोम गुरु शिबू सोरेन जी के अतिरिक्त कोई नहीं गया था। दूसरी बार शिबू सोरेन का बेटा वहां जाकर दिखाया। वहां के लोगों को मजबूत करने का कार्य किया गया। वहां के ग्रामीण खुश हैं। सरकार की योजना सिर्फ कागज पर नहीं, लोगों के चेहरे पर दिखाई देती है। सरकार जो काम करें, वह गांव-गांव तक पहुंचे, लोगों के चेहरे पर उसकी मुस्कान वापस हो, इसी लक्ष्य के साथ हमने काम किया है। 20 वर्ष तक डबल इंजन की सरकारों ने अलग-अलग तरीके से इस राज्य को दोनों हाथों से लूटा है। आज राज्य में झारखण्डियों की सरकार चल रही है। ये सरकार गिरा नहीं सकते तो सरकार के मंत्रियों को कब्जा कर लो, उन्हें तोड़ दो, डराओ धमकाओ, इसी में लगे रहते हैं। ईडी, सीबीआई हमारे पीछे दो वर्ष तक लगा दिया। जब हम उससे डरे नहीं तो झूठे केस में जेल में डाल दिया। यही गरीबों के साथ होता है। झारखण्डियों के साथ यह लोग ऐसा ही करते हैं।

20 साल तक भाजपा ने क्या किया इस राज्य में

नौकरी को लेकर ये लोग तरह-तरह के आरोप लगाते हैं। इनसे पूछिए कि 20 साल तक इन्होंने क्या किया इस राज्य में ? आज जेपीएससी में नियुक्ति बिना किसी अड़चन के संपन्न हुई। ये हम लोगों ने किया। हजारों नियुक्तियां हमने दी, आगे भी हजारों नियुक्तियां हम ही देंगे। यहां की सरकारी नौकरियों में स्थानीय की नियुक्ति होती है तो भाजपा को भारी पीड़ा होती है। हम नीतियां बनाते हैं झारखण्डियों के लिए तो ये लोग कोर्ट में जाकर उसे असंवैधानिक करा देता है।

गढ़वा एवं लातेहार को विभिन्न योजनाओं का मिला तोहफा

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर गढ़वा एवं लातेहार जिले को लगभग 1197 करोड़ 62 लाख रुपए की 748 योजनाओं का तोहफा दिया। इसमें गढ़वा जिला अंतर्गत 732 करोड़ 50 लाख 37 हज़ार 800 रूपए की 113 योजनाओं का शिलान्यास तथा 260 करोड़ 92 लाख 61 हज़ार रुपए की 22 योजनाओं का उद्घाटन शामिल है। जबकि लातेहार जिले में 109 करोड़ 22 लाख 16 हज़ार 368 रूपए की 144 योजनाओं का शिलान्यास एवं 94 करोड़ 98 लाख 22 हज़ार 924 रुपए की 469 योजनाओं का उद्घाटन संपन्न हुआ। इस अवसर पर गढ़वा जिले के 25044 लाभुकों के बीच 38 करोड़ 94 लाख 15 हज़ार 800 रुपए एवं लातेहार जिले के 197184 लाभुकों के बीच 167 करोड़ 14 लाख 6 हजार 904 रुपए की परिसंपत्तियां बांटी गई। मुख्यमंत्री ने इस कार्यक्रम में लातेहार जिले के लिए 54 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा।

Leave a Response