+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, July 31, 2025
News

झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने चेन्नई में पुस्तक का विमोचन किया

Share the post

रांची। झारखंड की राजनीति का पारा हाई है। तरह तरह के अटकलें लगाई जा रही है. वहीं, झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन चेन्नई में है. वे 4 दिन पहले ही रांची से चेन्नई गए. उनके चेन्नई जाने को भी लेकर राजनीति गरमाइ हुई है. चेन्नई में शनिवार को झारखण्ड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन एक समारोह में पुस्तक का विमोचन किया. उन्होंने अपने x पर लिखा…पुस्तक विमोचन समारोह में शामिल होकर खुशी हुई. इस उपलब्धि के लिए थमिझारुवी मनियन जी को मेरी हार्दिक बधाई. मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन 8 जनवरी को रांची वापस आएंगे. अब राज्यपाल के रांची आने के बाद फिर से झारखण्ड में सियासी पारा हाई हो जाएगा.

Leave a Response