+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
Latest Hindi NewsNews

9-12 दिसंबर विधानसभा सत्र : सदन की कार्यवाही के दौरान आगंतुकों के प्रवेश पर रोक

Share the post

– सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे

– 11 को हेमंत सरकार विश्वासमत हासिल करेगी

रांची. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन के पटल पर 11 दिसंबर को विश्वासमत हासिल करने वाले हैं. मंत्रिपरिषद के गठन होने के बाद आगामी 9 दिसंबर से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र पर सबकी नजर टिकी हुई है. 12 दिसंबर तक चलने वाले इस सत्र को शांतिपूर्ण संचालित कराने को लेकर शुक्रवार 6 दिसंबर को विधानसभा में प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी ने राज्य के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें अधिकारियों को निर्देशित करते हुए प्रोटेम स्पीकर ने सत्र के दौरान विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित होने के अलावे परिसर में आनेवाले आगंतुकों के प्रवेश पर नजर रखने को निर्देशित किया. बैठक के बाद मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी ने कहा कि इस बार सदन की कार्यवाही के दौरान आगंतुकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. इस सत्र के दौरान विधानसभा के कर्मी पास लेकर रहेंगे.

सत्र में चार कार्यदिवस होंगे

झारखंड विधानसभा का सत्र 9 से 12 दिसंबर तक चलेगा. इस सत्र में चार कार्यदिवस होंगे. सत्र के पहले दिन नवनिर्वाचित विधायकों को प्रोटेम स्पीकर प्रो. स्टीफन मरांडी शपथ दिलाएंगे. दूसरे दिन नए विधानसभाध्यक्ष का निर्वाचन होगा.11 दिसंबर को राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार के अभिभाषण से सदन की कार्यवाही शुरू होगी. इसके बाद हेमंत सरकार विश्वासमत हासिल करेगी. इसी दिन सरकार अपना द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेगी. अंतिम दिन 12 दिसंबर को पहली पाली में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पेश होगा और चर्चा होगी.

Leave a Response