+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

डोरंडा के डीपीएस स्कूल रोड के पास बरियातू के मछली कारोबारी से 55 हजार लूटकर अपराधी फरार

डीपीएस स्कूल रोड के पास लूट
Share the post

रांची। रांची में इन दिनों लूट, छिनतई व मर्डर की घटना बढ़ती ही जा रही है। हर दिन अपराधी किसी न किसी घटना को अजांम देकर शहर में दहशत फैला रहे। बुधवार को भी अपराधियों ने एक कांड को अंजाम देकर निकल गए। मछली का व्यवासाई करने वाले बरियातू के संजय साहनी से डोरंडा के डीपीएस स्कूल रोड के करीब 55 हजार रुपए अपराधियों ने लूट लिए। 4-5 की संख्या में अपराधी स्कूटी से आए आैर संजय से 55 हजार रुपए लूटकर निकल गए। जानकारी के अनुसार संजय सेक्टर-2 जा आैर डीपीएस स्कूल रोड के करीब पेशाब करने के लिए रूका। इसी दौरान अपराधियों ने उनसे 55 हजार रूपए लूट लिए। जानकारी मिलते ही हटीया डीएसपी राजा मित्रा, जगरनाथपुर थाना प्रभारी व डोरंडा थाना प्रभारी घटनास्थल के पास पहुंचे। पुलिस मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Response