+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
News

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से 3 अपराधियों पर चलेगाअभियोजन, डीसी ने दी मंजूरी

हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से 3 अपराधियों पर चलेगाअभियोजन, डीसी ने दी मंजूरी
Share the post

रांची। उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा द्वारा हिंदपीढ़ी थाना कांड सं0-61/ 23, दिनांक 17.04.2023 के अभियुक्तों के खिलाफ संबंधित प्रतिवेदनों का अवलोकन उपरांत शस्त्र अधिनियम की धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 के अन्तर्गत अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है। हिंदपीढ़ी थाना काण्ड सं0-61/ 23, दिनांक 17.04.2023 के अभियुक्त मो. अरबाज उर्फ अंडा, मोती मस्जिद, निजामनगर थाना-हिन्दपीढ़ी, मो० जमील उर्फ चैपियन, मोती मस्जिद, नियर पानी टंकी, मदरसा गली, मो. वसीम, मदारदरवाजा, वार्ड नं0-26, सासाराम, थाना-सासाराम, जिला-रोहतास, बिहार वर्तमान मोती मस्जिद, मुबारक गली, थाना-हिन्दपीढ़ी को अपने एक अन्य साथी गुर्जर, निजामनगर के साथ हरमू नदी किनारे किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने की गुप्त सुचना के आधार पर 17 अप्रैल को हरमू नदी के पास से गिरफ्तार किया गया था। इस क्रम में पुलिस को तीन अभियुक्त को पकड़ने में सफलता मिली। वहीं, एक अन्य अभियुक्त गुर्जर भागने में सफल रहा। तलाशी के क्रम में तीनो अभियुक्तों के पास से देशी पिस्टल एवं जिंदा गोली बरामद की गई थी। उक्त काण्ड को अनुसंधान के क्रम में उपरोक्त अभियुक्तों के विरुद्ध सत्य पाया गया। पु०अ०नि०, अनिल कुमार सिंह, हिंदपीढ़ी थाना द्वारा समर्पित एवं पुलिस अधीक्षक, नगर द्वारा अनुशंसित हिंदपीढ़ी थाना काण्ड सं0-61/ 23, दिनांक 17.04.2023 से संबंधित प्रतिवेदनों के अवलोकन उपरांत अभियुक्तों के विरुद्ध शस्त्र अधिनियम की धारा- 25 (1-बी) ए/26/35 के अन्तर्गत अभियोजन की स्वीकृति प्रदान की गई है।

Leave a Response