+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Saturday, June 14, 2025
Latest Hindi NewsNews

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 15 लोगों की मौत

Share the post

सरकार ने दिए जांच के आदेश

रांची. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात भगदड़ की वजह से 15 यात्रियों की जान चली गई. मरने वालों में 3 बच्चे भी शामिल थे. जबकि 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बाद रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय उच्च स्तरीय कमेटी गठित की गई है. वहीं, इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद सोशल मीडिया X पर पीएम मोदी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर गहरा दुख जताया है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना से बेहद व्यथित हूं. मेरी संवेदनाएं उन सभी के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल शीघ्र स्वस्थ हों. अधिकारी उन सभी लोगों की सहायता कर रहे हैं जो इस भगदड़ से प्रभावित हुए हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करके कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे के संबंध में रेल मंत्री अश्विनी व अन्य संबंधित अधिकारियों से बात की. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात कर सभी को हर संभव सहायता पहुँचाने के निर्देश दिए. इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ. घायलों को हर संभव उपचार दिया जा रहा है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।

सरकार PR करने में व्यस्त

तेजस्वी yadav ने एक्स पर पोस्ट करके कहा किनई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था एवं भगदड़ के कारण हुई असामयिक मौतों से मन व्यथित है. इतने सरकारी संसाधनों के बावजूद भगदड़ में श्रद्धालुओं की जाने जा रही है तथा डबल इंजन सरकार इन दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं की लीपापोती कर PR करने में व्यस्त है. आमजनों व श्रद्धालुओं की बजाय सरकार का ध्यान मीडिया प्रबंधन, VIP लोगों की सुविधा और उनकी व्यवस्था तक ही सीमित है. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत पुण्यात्मों को शांति प्रदान करने तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूं। ॐ शांति ॐ

Leave a Response