+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Friday, February 14, 2025
News

झारखंड के 3 आईएएस अधिकरियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई

Share the post

रांची। झारखंड के 3 आईएएस अधिकरियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की गई है। इस संबंध में कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। के श्रीनिवासन को श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची का नया डायरेक्टर बनाया गया है। इसके अलावा श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान, रांची के डायरेक्टर मुकेश कुमार को स्थानांतरित करते हुए अगले आदेश तक अंकेक्षण निदेशालय, वित्त विभाग के निदेशक बनाए गए हैं। कुमार अगले आदेश तक अपने कार्या के साथ वित्त विभाग के तहत पेंशन एवं लेखा निदेशालय के निदेशक के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे। वहीं, पदस्थापन के इंतजार में बैठे शशि रंजन को अगले आदेश तक झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकार यानी जियाडा के प्रबंध निदेशक पर नियुक्त किया गया है। रंजन अपने कार्यों के साथ मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम विकास बोर्ड, रांची के सीईओ के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे।

Leave a Response