+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
NewsWorld

वर्ल्ड एथलेटिक्स वॉक के फिनिश लाइन पर रिंग लेकर बैठा था प्रेमी, यूं किया प्रपोज | देखें वीडियो

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
Share the post

दोनों ने एक-दूसरे को चूमा… हना को अंगूठी पहनाई और बाहों में उठा लिया

रांची।वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की महिला एथलीट 35 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करने के बाद फिनिश लाइन पर पहुंचने वाली थी कि घुटनों पर आते एक शख्स को देखकर उसकी थकान छू मंतर हो गई। उसकी स्पीड बढ़ गई। जितना जल्दी हो सके फिनिश लाइन तक पहुंचना चाहती थी। मानों फिनिश लाइन पर गोल्ड मेडल रखा हुआ है। कैमरे का पूरा फोकस दोनों पर आ गया था। और जैसे ही वह फिनिश लाइन पर पहुंची तो लगभग उछलते हुए उस शख्स के गले जा लगी। महिला एथलीट जिसके गले मिली वह पुरुष उन्हीं की टीम का एथलीट था और रिंग हाथ में लिए फिल्मी अंदाज में प्रपोज कर रहा था। स्लोवाकिया के रेस वॉकर डोमिनिक चेर्नी और हना बुरजलोवा की। बुडापेस्ट में 2023 विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 35 किलोमीटर की वॉक के बाद जब हना फिनिश लाइन पर पहुंचे तो डोमिनिक उनका रिंग हाथ में लिए घुटनों पर आकर प्रपोज कर रहे थे। हना ने अपनी घड़ी को बंद करने के बाद- हां कहा! इस पर खुश चेर्नी खुशी से हवा में हाथ मारते हुए जश्न मनाते लगे। दोनों ने एक-दूसरे को चूमा। हना को अंगूठी पहनाई और बाहों में उठा लिया। इस दौरान वे कई बार एक-दूसरे को बाहों में लिए चूमते दिखे।

शादी के लिए अभी कोई योजना नहीं

चेर्नी ने बताया कि उनके इस सरप्राइज प्रपोजल को ओलिंपिक से प्रेरणा मिली थी। उन्होंने कहा कि हम ओलिंपिक से एक साथ हैं। मुझे लगता है कि यह सही समय था। इस रोमांटिक कपल को अगले साल पेरिस 2024 खेलों से पहले कुछ जश्न मनाने का मौका भी मिल सकता है। इस कपल ने कहा कि शादी के लिए अभी कोई योजना नहीं है, हो सकता है हम दो दिन पहले ही तय करें और शादी कर लें। हमें अप्रत्याशित चीजें करना पसंद है। पेरिस ओलिंपिक में शायद हम चेर्नी परिवार के रूप में शुरू करेंगे। जब यह कपल सगाई के जश्न में डूबा हुआ था तो स्टेडियम में बैठे फैंस शोर मचाकर उनकी इस लव स्टोरी को गुडलक कह रहे थे। चेर्नी पुरुषों की दौड़ में 19वें स्थान पर रहे। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 2:32:56 टाइम रहा। बुरजलोवा ने सीजन के सर्वश्रेष्ठ समय 3:02:47 में 28वें स्थान पर रेस समाप्त की।

Leave a Response