रांची। आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 24 जिलों के 827 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देंगे। दिन के एक बजे राज्य के 24 जिलों में नवनियुक्त हाईस्कूल शिक्षकों को ये ज्वाइनिंग लेटर दिया जाएगा। नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम मोरहाबादी के फुटबॉल स्टेडियम में रखा गया है। नियुक्ति पत्र देने के साथ-साथ स्कूली बच्चों को ऑनलाइन एजुकेशन प्रोवाइड कराने को लेकर ‘जे गुरुजी ऐप’ भी लांच किया जाएगा। साल 2016 में जेएसएससी द्वारा आयोजित परीक्षा में ये अभ्यर्थी सफल हुए। समारोह में मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानंद भोक्ता के साथ-साथ सांसद संजय सेठ, राज्यसभा सांसद महुआ माजी और रांची विधायक सीपी सिंह को भी आमंत्रित किया गया है। इन 827 सफल अभ्यर्थियों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नियुक्त किया जा रहा है। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद इन्हें राज्य के अलग-अलग जिलों में पदस्थापित किया जाएगा।
सरकारी स्कूल के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे
डिजिटल शिक्षा पर आधारित एप जे गुरुजी (झारखंड के गुरुजी) को भी लॉन्च किया जाएगा। इस एप के जरिए सरकारी स्कूल के बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। एप में लेसन वाइज सवाल हैं, जिसे विद्यार्थी ऑनलाइन हल कर सकेंगे। जवाब गलत होने पर उन्हें सही जवाब भी बताया जाएगा। इस एप में क्लास वन से बारहवी तक के किताब उपलब्ध हैं।