+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, September 18, 2025
Latest Hindi NewsNews

आज सीएम हेमंत सोरेन 438 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। हेमंत सोरेन सरकार राज्य में युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने को लेकर नौकरी का सौगात दे रहे हैं। कई विभागों में राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने नियुक्ति पत्र बांटे। अब इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज यानी 27 सितंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विभिन्न विभागों के नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। शौर्य सभागार , जैप -1 डोरंडा, रांची में विभिन्न विभागों के नवनियुक्त कर्मियों का नियुक्ति पत्र वितरण समारोह आयोजित किया गया है। इस अवसर पर कुल 438 नवनियुक्त कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। JSSC द्वारा आयोजित विभिन्न परीक्षाओं में चयनित 327 अभ्यर्थियों एवं Re counselling के बाद चयनित 150 सहायक शिक्षकों को नौकरी मिलेगी।

Leave a Response