+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
News

झारखंड में डायरिया से तीन लोगों की मौत

Share the post

रांची। झारखंड के धनबाद जिला गोविंदपुर अंचल की तिलैया पंचायत के दो गावों में डायरिया के तीन लोगों की मौत हो गई है। इसकी सूचना मिलने पर डीसी अधिकारियों के साथ गांव पहुंचे। वहां की स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी ली। स्वास्थ्य केंद्र के बंद रहने तथा वहां चिकित्सक के अनुपस्थित रहने और एएनएम की तैनाती नहीं रहने पर डीसी ने नाराजगी जताई। एएनएम गुरुवार को टीकाकरण का कार्य कर रही थी। डीसी ने सिविल सर्जन को मौके से ही फोन कर गांव पहुंचने का निर्देश दिया। गांव की स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। तिलैया पंचायत के धरमपुर तथा घोड़ाबांध में एक युवक सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलने पर डीसी ने प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया।बताया गया कि डायरिया से घोड़ाबांधा निवासी 60 वर्षीय सारोदी देवी, 50 वर्षीय हीरामुनी देवी एवं धरमपुर निवासी 15 वर्षीय राजेश हेम्ब्रम की मौत हुई है। धरमपुर गांव में लोबीन मुर्मू एवं घोड़ाबांधा गांव में सोनाली पीड़ित हैं।

Leave a Response