रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के डोरंडा हाथीखाना पुल के पास एक लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह-सुबह पुल से गुजर रहे लोगों को जब पता चला की नदी के पास किसी का लाश पड़ा हुआ है तो लोगों की भीड़ लाश को देखने के लिए लग गई। कटपुल के पास लोगों का जमावड़ लग गया। हर आने जाने वाले लोग नदीं के तरफ लाश को देखने लगे। इसके बाद डोरंडा थाना को सूचना दी गई। थाना दल बल के साथ तुरंत नदी के पास पहुंचा। इसके बाद लाश को नदीं से बाहर निकाला गया। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया। लाश की पहचान मणिटोला काली मंदिर के पास रहने वाले काना के रूप में हुई है। लोगों ने बताया कि ये 30 वर्षीय काना कबाड़ी का काम करता था। रात में नदी में डूबने से मौत हो गई होगी। लोगों ने बताया कि ये नशा का आदि था। रात में नदी के करीब गया होगा व नशे के हाल में डूब गया होगा।
add a comment