नेशनल लेटेस्ट न्यूज
रांची। गर्मी छुट्टी के बाद जब सुप्रीम कोर्ट सोमवार को खुला तो बहुत कुछ बदला-बदला सा नजर आया। 3 जुलाई रूम नंबर 1 से लेकर रूम नंबर 5 तक पूरी तरह से पेपरलेस हो गया है। साथ ही यहां कई डिजिटल स्क्रीन, वाई-फाई कनेक्टिविटी, एडवांस वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सुविधाएं शुरू हो गई। कोर्ट खुलने के साथ ही भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा, मुझे उम्मीद है कि वकीलों के पास अब और ज्यादा जगह होगी। कोर्ट रूम 1 से 5 तक वाई-फाई से लैस है। बार रूम और कोर्ट के गलियारों में भी वाई-फाई कनेक्टिविटी होगी। हाईटेक होने से पहले 1950 के दशक की किताबें और दस्तावेज कोर्ट रूम में दोनों तरफ रखे जाते थे, जिससे वकीलों के लिए अंदर खड़े होने के लिए बहुत कम जगह बचती थी। हालांकि इन किताबों और कागजात को कोर्ट रूम के बाहर ट्रांसफर कर दिया गया है। भारत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने यह भी कहा कि सभी कोर्ट रूम एक जैसे होंगे। वहां कोई किताबें या कागजात नहीं होंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हम उन पर भरोसा नहीं करेंगे।
एक दिन पहले जारी की थी सूचना
सुप्रीम कोर्ट ने कैंपस में आने वाले सभी वकीलों, पक्षकारों और मीडिया कर्मियों के साथ-साथ दूसरे लोगों के लिए मुफ्त वाई-फाई की सुविधा उपलब्ध कराने की सूचना दी थी। यह कदम ई-पहल के तहत उठाया गया है। फ्री वाई-फाई कॉरिडोर, उसके सामने प्लाजा, कैंटीन और प्रेस लाउंज और वेटिंग रूम में भी होगा।
कोर्ट कैंपस में वाई-फाई का इस्तेमाल किया जा सकेगा
SCI_WiFi पर लॉग इन करके इस सुविधा का लाभ उठाया जा सकता है। यूजर को अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। जिसके बाद OTP आएगा। इसे सबमिट करके कोर्ट कैंपस में वाई-फाई का इस्तेमाल किया जा सकेगा। अभी यह सर्विस कुछ हिस्सों तक ही सीमित है, लेकिन बाद में इसे बाकी हिस्सों में भी प्रोवाइड किया जाएगा।
News Box Bharat latest news