

रांची। छोटानागपुर एथलेटिक्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित सीनियर डिवीजन फुटबॉल लीग में मजबूत टीम मेकान को स्वर्णरेखा ने रोक दिया। पहले हाफ के खेल में दोनों टीम गोल नहीं कर सकी। दूसरे हाफ के 43वें मिनट में स्वर्णरेखा के मुकेश ने गोल कर टीम को बढ़त दिला दी। लेकिन मेकान के शंकर ने 56वें मिनट में गोल कर स्वर्णरेखा के जीत के अरमानों पर पानी फ़ेर दिया। वहीँ, कोकर ने बजरा को 3-0 से पराजित किया। सचिन ने 2 व समीर ने एक गोल किया।
बी डिवीजन में रातू व हेहल जीते
कांके क्षेत्र के नगड़ी ग्राउंड में खेले गए पहले मुकाबले में रातू ने संघर्ष के बाद कदमा को 1-0 से हराया। एकमात्र गोल बबलू उरांव ने किया। दूसरे मैच में हेहल ने प्रेम नगर को 5-0 से धो डाला। टीम के लिए राजा तिर्की ने हैट्रिक गोल किया। एक गोल परशुराम व एक आत्मघाती गोल हुआ।
add a comment