+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Tuesday, January 14, 2025
LifeNews

बकरीद को लेकर एसएसपी ने डोरंडा थाना क्षेत्र का जायजा लिया | गली-मुहल्ले में पैदल मार्च किया

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

झारखंड लेटेस्ट न्यूज

  • सुबह 6 बजे से पुलिस के जवान रहेंगे तैनात
  • आसामाजिक तत्वों पर रहेगी कड़ी नजर
  • सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों पर रहेगी कड़ी नजर

रांची। गुरुवार यानि 29 जून को बकरीद पर्व को लेकर प्रशासन पूरी तरह से चौकस है। शहर में किसी तरह का कोई मामला पेश नहीं आए इसको लेकर खुद शहर के एसएसपी कौशल किशोर मॉनिटरिंग कर रहे। पुलिस को 29 से लेकर 1 जून तक अलर्ट मोड पर रखा गया है। हर थाना को बकरीद पर्व को लेकर सजग रहने को कहा गया है। बुधवार को एसएसपी कौशल किशोर ने डोरंडा के गली-मुहल्ले में पैदल मार्च किया। इस दौरान हटिया डीएसपी राजा मित्रा, डोरंडा थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत, एयरपोर्ट थाना प्रभारी आनंद प्रकाश सहित कई पुलिस के जवान फ्लैग मार्च में शामिल रहे। यूनुस चौक, दर्जी मोहल्ला, मणिटोली आदि क्षेत्रों का दौरा किया गया। साथ में जवानों की लंबी लाइन भी थी। इससे पहले दिन में रांची मेन रोड में भी फ्लैग मार्च किया गया था।

आपसी भाईचारा व सौहार्दपूर्ण माहौल में पर्व मनाने की अपील

 बकरीद पर्व को लेकर डीसी व एसएसपी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। प्रशासन ने लोगों से ईद ईद-उल-जोहा (बकरीद) को आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने की अपील भी की है। 27 जून को समाहरणालय ब्लॉक-ए स्थित अपने कार्यालय कक्ष में ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु अतिमहत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई थी। ईद-उल-जोहा (बकरीद) के अवसर पर आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातारवण में बकरीद बनाने के लिए विभिन्न अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया हैं। ताकि जिलें में साम्प्रदायिक सद्भाव और सौहार्द बिगड़ने की संभावना पर पूरी रोक लगाई जा सकें।

29 से विधि व्यवस्था रहेगा चाक चौबंद

  • 29 जून से 1 जुलाई तक विधि व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए गश्ती दलों की प्रतिनियुक्ति, स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति, सुरक्षित दंडाधिकारी एवं मस्जिदों की सुरक्षा हेतु बल की प्रतिनियुक्ति की गई।
  • प्रतिनियुक्त स्टैंटिक दंडाधिकारी/पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिसबलों की प्रतिनियुक्ति पालीवार सुबह 6 से 2 बजे दिन एवं 2 बजे दिन से रात 10 बजे रात्रि तक रहेगी।
  • रांची जिलें के बाहरी क्षेत्र में ईद-उल-जोहा (बकरीद) पर्व की नमाज कई स्थानों में पढ़ी जायेगी एवं रांची ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत कई स्थानों पर नमाज पढ़ी जायेगी। इन सभी स्थानों में प्रतिनियुक्त अधिकारी अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। ताकि बकरीद का पर्व बिना किसी परेशानी से सुगमता से सम्पन्न हो जाए।
  • बकरीद पर्व के दौरान पेयजल की व्यवस्था एवं साफ-सफाई की व्यवस्था नगर निगम द्वारा करना सुनिश्चित किया गया है। इसके लिए वरीय पदाधिकारी इसका मुआयना कर इसके लिए संबंधित सुपरवाइजर और जोनल सुपरवाइजर आपस में समन्वय बना सकेंगे।

Leave a Response