+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
News

कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन समाप्त: 25 को मुख्य सचिव से होगी वार्ता

Share the story

रांची। कुड़मी समाज के मांगों को लेकर 25 सितंबर को रांची में कुड़मी समाज के प्रतिनिधियों के साथ अहम बैठक होगी। इस बैठक में झारखंड सरकार के मुख्य सचिव व जनजातीय अनुसंधान संस्थान (टीआरआई) रांची के निदेशक मौजूद रहेंगे। इसी आश्वासन के बाद कुड़मी समाज ने बुधवार को रेल रोको आंदोलन वापस ले लिया है। इस तरह घंटो की जद्दोजहद के बाद जिला प्रशासन कुड़मी समाज के नेताओं को मनाने में कामयाब रहा। गोमों स्टेशन में आंदोलन की अगुवाई कर रहे कुड़मी समाज नेता अजीत महतो, मन्टू महतो, हलधर महतो व अन्य के साथ अपर जिला दंडाधिकारी कमलाकांत गुप्ता ने वार्ता की।

लाउडस्पीकर पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा

वार्ता के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर जिला दंडाधिकारी कमलाकांत गुप्ता ने बताया कि आंदोलन का नेतृत्व कर रहे कुड़मी समाज के नेताओं के साथ उन्होंने वार्ता किया। जिसमें तय किया गया कि आगामी 25 सितंबर सोमवार की को मुख्य सचिव के साथ बैठक होगी। बैठक में निदेशक टीआरआई रांची उपस्थित होंगे। बैठक के बाद अजीत महतो व मन्टू महतो ने लाउडस्पीकर पर आंदोलन समाप्त करने की घोषणा की। जिसके बाद सभी आंदोलनकारी धीरे-धीरे पटरी से उठकर वापस घरों को लौट गए।

Leave a Response