+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
NewsPolitics

जस्टिस स्वर्गीय युसूफ इकबाल की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश | पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

झारखंड लेटेस्ट न्यूज

रांची। जस्टिस स्वर्गीय युसूफ इकबाल की विक्रांत चौक स्थित जमीन पर जमीन माफियाओं द्वारा रविवार को सुबह कबजा करने की कोशिश की गई। इसकी सूचना मिलते ही लोअर बाजार थाना इंचार्ज व पीसीआर तुरंत पहुंच गई। हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले जमीन पर कब्जा करने आए लोग फरार हो गए। इस संबंध में लोअर बाजार थाना के इंचार्ज ने बताया कि सुबह करीब 8.30 बजे सूचना मिली की कुछ लोग जस्टिस स्वर्गीय युसूफ इकबाल के जमीन पर कब्जा करने के लिए कुछ लोग आए हैं। सूचना मिलते ही मौके वारदात पर पहुंच गए। लेकिन जो कब्जा करने आए थे वे लोग भाग गए। घटनास्थल से कई समान को जब्त किया गया। सीसीटीवी फुटेज से पता लगाया जा रहा है कि जमीन पर कौन कौन लोग कब्जा करने आए थे। इस मामले पर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। जो भी इस तरह का गंदा काम किया है उसे पकड़ लिया जाएगा।

News Box Ranchi latest news

Leave a Response