पीएम नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे | बिष्टुपुर से करेंगे गोपाल मैदान तक रोड शो
रांची। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन से 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाने के बाद स्टेशन के बाहर ग्रामीण विकास विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद बिष्टुपुर वोल्टाज गोलचक्कर से गोपाल मैदान तक रोड शो करेंगे और गोपाल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिला प्रशासन इसकी तैयारी को अंतिम रूप देने में जुट गया है। 14 सितंबर को ड्राई रन होगा यानी प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री का कारकेड जिस-जिस रूट से गुजरेगा, उस रूट पर रिहर्सल होगा। गुरुवार को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने तैयारियों को लेकर समाहरणालय सभागार में पदाधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों के बारे में विस्तृत जानकारी हासिल की। बैठक में सोनारी एयरपोर्ट स्थित हेलीपैड पर पीएम के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग, टाटानगर स्टेशन, स्टेशन परिसर स्थित कार्यक्रम स्थल, रोड शो, गोपाल मैदान स्थित सभा स्थल, अतिथियों की सूची आदि पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पदाधिकारियों को अलग-अलग टास्क सौंपे गए हैं।
14 को आएंगे रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव 14 सितंबर को टाटानगर आएंगे. वे पीएम के आगमन को लेकर की गई तैयारियों का जायजा लेंगे। स्टेशन और आसपास के इलाकों का भी दौरा करेंगे। वे टाटानगर रेलवे स्टेशन डेवलपमेंट कार्यक्रम का भी जायजा लेंगे। साथ ही रेलमंत्री अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे।
टाटा-पटना वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
प्रधानमंत्री 15 सितंबर को टाटानगर रेलवे स्टेशन पर एक ट्रेन टाटा-पटना वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। बाकी के 5 वंदे भारत वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे।