![](https://newsboxbharat.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20230524-WA0116-1-750x450.jpg)
![Theft in Bariatu temple! people blocked the road](https://newsboxbharat.com/wp-content/uploads/2024/01/IMG-20230524-WA0116-1-1024x576.jpg)
रांची! रांची के बरियातू मंदिर में चोरी की घटना घटी है. चोरों ने यह घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने भगवान का मुकुट चुरा लिया है. साथ ही साथ अन्य सामानों की भी चोरी कर ली है. मंदिर में चोरी की घटना से लोगों में आक्रोश है. लोगों ने सड़क जाम कर दिया है. बरियातू D A V स्कूल के सामने मंदिर मूर्ति को खंडित भी कर दिया गया है. बरियातू थाना क्षेत्र स्थित श्री राम जानकी मंदिर में असामाजिक तत्वों ने चोरी की है. मंदिर प्रबंधन के लोगों ने बताया कि देर रात्रि की यह घटना है. चोरों ने रात को मंदिर का ताला तोड़ मंदिर के मुकुट की चोरी कर ली है. मंदिर में चोरी की खबर मिलते ही मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ जमा होने लगी. वहीं चोरी की सूचना मिलते ही मौके पर प्रशासन की टीम पहुंची और लोगों को समझाने का प्रयास करने में जुट गई. स्थानीय लोग फिलहाल सड़क पर जाम कर घटना का विरोध कर रहे हैं और प्रशासन की तरफ से उन्हें समझाने की कोशिश की जा रही है. वहीं एफएसएल की टीम पहुंच गई है.