+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

राजस्थान : 10 दिन पहले मंत्री बने ! उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी से हारे BJP के टीटी

Share the post

रांची! राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले की करणपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। भाजपा ने उपचुनाव में जिस प्रत्याशी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को मंत्री बनाकर जीत की गारंटी दे दी थी, वो चुनाव हार गए. हैं। बीजेपी इस उपचुनाव से पहले ही टीटी को भजन लाल कैबिनेट में मंत्री बना चुकी थी। इसलिए इस चुनाव में बीजेपी का काफी कुछ दांव पर लगा हुआ था। कांग्रेस प्रत्याशी रूपिंदर सिंह कूनर ने बीजेपी के सुरेंद्र पाल टीटी को हरा दिया है. बता दें कि पिछले महीने चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस उम्मीदवार और तत्कालीन विधायक गुरमीत सिंह कूनर के निधन के कारण मतदान स्थगित कर दिया गया था। उसके बाद उपचुनाव की घोषणा हुई थी, कांग्रेस ने कूनर के बेटे रूपिंदर सिंह को इस सीट से मैदान में उतारा था. सुरेंद्र पाल टीटी ने आज से ठीक 10 दिन पहले 30 दिसंबर को मंत्री पद की शपथ ली थी. तब सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को भजनलाल सरकार में राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया था. उन्होंने जयपुर स्थित राजभवन में पद और गोपनीयता की शपथ ली थी.

Leave a Response