+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
News

नव प्रोन्नत 10 IAS को मिली जिम्मेदारी

Share the post

रांची। पदस्थापन की प्रतीक्षा में नव प्रोन्नत आईएएस के लिए कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी। मालूम हो की झारखंड प्रशासनिक सेवा से भारतीय प्रशासनिक सेवा में प्रोन्नति दी गई थी। प्रोन्नति पाये 10 अधिकारियों को पदस्थापित कर दिया गया है.

इन्हें ये जिम्मेदारी मिली

– विधान चंद्र चौधरी को अगले आदेश तक संयुक्त सचिव भवन निर्माण विभाग.

– शैलेंद्र कुमार लाल को नगर आयुक्त हजारीबाग नगर निगम.

– राजीव रंजन को संयुक्त सचिव मंत्रिमंडल सचिवालय निगरानी विभाग,- रंजन को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ संयुक्त सचिव मुख्यमंत्री सचिवालय का भी अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.

– सुनील कुमार को परियोजना निदेशक समेकित जनजाति विकास अभिकरण साहिबगंज के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

– विजय कुमार गुप्ता को संयुक्त सचिव पर्यटन कला संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

– कृष्ण कुमार सिंह को सदस्य सचिव पिछड़े वर्ग के लिए राज्य आयोग के पद पर नियुक्त किया गया है.

– सत्येंद्र कुमार को संयुक्त सचिव श्रम नियोजन प्रशिक्षण विभाग के पद पर नियुक्त किया गया है.

– रंजीत कुमार लाल को संयुक्त सचिव कार्मिक विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

– मनोज कुमार रंजन को संयुक्त सचिव खान एवं भूतत्व विभाग के पद पर नियुक्त एवं पदस्थापित किया गया है.

Leave a Response