रांची! पश्चिम बंगाल के चर्चित राशन वितरण घोटाला मामले में टीएमसी के पूर्व बोंगगांव नगरपालिका अध्यक्ष शंकर आद्या को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार कर लिया है। राशन घोटाले के मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम पश्चिम बंगाल में लगातार छापेमारी कर रही है। ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देर रात तृणमूल कांग्रेस नेता शंकर आद्या को गिरफ्तार कर लिया। प्रवर्तन निदेशालय टीएमसी नेता शंकर को गिरफ्तार कर कोलकाता स्थित ईडी मुख्यालय ले आई है। अब उनसे पूछताछ की जा रही है। बता दें कि टीएमसी नेता को गिरफ्तार करने गई ईडी की टीम पर भीड़ ने हमला भी किया। एक दिन पहले शुक्रवार को ईटी की टीम ने शंकर आध्या के घर छापेमारी कर रही थी।
add a comment