+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
CricketLatest Hindi NewsWorld

नीदरलैंड्स ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 का टिकट कन्फर्म किया

international news | international news latest news | international news latest hindi news | international news news box bharat
वनडे क्रिकेट इंतिहास का बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन करने वाले बास डी लीड
Share the post

इंटरनेशनल लेटेस्ट न्यूज

रांची। नीदरलैंड्स ने स्कॉटलैंड को हराकर आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफाई कर लिया है। स्कॉटलैंड की टीम ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 277 रन बनाए। इसके जवाब में नीदरलैंड्स की टीम ने 42.5 ओवर में 6 विकेट खोकर 278 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस मैच के हीरो नीदरलैंड्स के बास डी लीड रहे, जिन्होंने 5 विकेट भी हासिल करने के बाद 92 गेंदों में शानदार 123 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली। नीदरलैंड्स ने गुरुवार को बुलावायो में खेले गए विश्व कप क्वालीफायर्स 2023 के मुकाबले में स्कॉटलैंड को हराकर भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वर्ल्ड कप के लिए खेलने का अधिकार हासिल किया। नीदरलैंड्स की टीम विश्व कप में 11 नवंबर को भारत के खिलाफ मैच खेलेगी। उसका पहला मैच 6 अक्टूबर को पाकिस्तान से है, जो कि हैदराबाद में खेला जाएगा। नीदरलैंड ने वर्ल्ड कप के लिए 5वीं बार क्वालीफाई किया है। इससे पहले ये टीम 1996, 2003, 2007 और 2011 वर्ल्ड कप में शिरकत कर चुकी है। हालांकि इन सभी वर्ल्ड कप में नीदरलैंड ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाई है।

वनडे इतिहास का बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन किया लीड

नीदरलैंड्स के बास डी लीड ने 123 रन व 5 विकेट इस मैच में लिए। यह वनडे इतिहास का बेस्ट ऑलराउंड प्रदर्शन है। लीड को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इस जीत के साथ ही नीदरलैंड्स वर्ल्ड कप का टिकट हासिल करने वाली 10वीं टीम बन गई। 9 टीमें भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान व श्रीलंका की टीम वर्ल्ड कप में खेलेगी। 10वीं टीम नीदरलैंड्स की होगी। श्रीलंका व नीदरलैंड्स की टीम क्वालीफाई करके आई। बाकि 8 टीमें डायरेक्ट क्वालीफाई की है।

News Box Bharat latest news

Leave a Response