+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Wednesday, November 29, 2023
NewsPolitics

ब्रेकिंग: congress के Mla इरफान । कोंगड़ी और राजेश कच्छप निलंबन मुक्त

Share the story

रांची। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि विधायक इरफान अंसारी , नमन विक्सल कोंगड़ी और राजेश कच्छप को निलंबन मुक्त किया है। तीनों विधायक के कोलकाता में कैश के साथ पकड़े जाने के बाद पार्टी से निलंबित किया गया था। पार्टी ने तीनों विधायक को निलंबन मुक्त किया है। स्पीकर के अदालत में भी मामला तीनों विधायक के खिलाफ चल रहा है, इस पर संसदीय कार्यमंत्री और विधायक दल नेता आलमगीर आलम देखेंगे।इस दौरान संसदीय कार्यमंत्री आलमगीर आलम भी मौजूद रहे। आलमगीर आलम ने कहा कि तीनों विधायक का निलंबन वापस लिया गया है। विधानसभा सभा में जो आवेदन दिया गया है उस पर प्रक्रिया के तहत काम होगा।

Leave a Response