+91 6205-216-893 info@newsboxbharat.com
Thursday, February 13, 2025
Latest Hindi News

मंत्री का आदेश : ग्रामीण विकास विभाग के संवेदक समय पर कार्य पूरा करें नहीं तो हो जाएंगे ब्लैकलिस्टेड

Jharkhand districts news | jharkhand latest news | jharkhand latest hindi news | jharkhand news box bharat
Share the post

रांची। ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत ग्रामीण कार्य विभाग, जेएसआरआरडीए और स्पेशल डिविजन के संवेदक हो जाएं सचेत। अगर आप इस विभाग से काम लिए हैं और समय पर पूरा नहीं किए हैं तो आप पर विभाग कार्रवाई की जा सकती है। साथ ही आपके फर्म को ब्लैकलिस्टेड भी किया जा सकता है। ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी ने एक आदेश जारी कर कहा है कि जो भी संवेदक समय पर कार्य पूर्ण नहीं किए हैं उन पर निश्चित कार्रवाई की जाएगी और ब्लैकलिस्टेड भी किया जाएगा। साथ ही राशि की वसूली भी होगी। बता दें कि इरफ़ान अंसारी मंत्री बनते ही विभाग के सिस्टम को दुरुस्त करने में लग गए हैं। उन्होंने पहले ही अधिकारीयों को चेतावनी दे दिए हैं। मंगलवार को भी मंत्री इरफ़ान अंसारी विभाग पहुंचे और कई सारे कामों का निपटारा किया। साथ ही आदेश दिया कि विभाग में चल रहे क्रियान्वित योजनाओं जो निर्धारित समय सीमा के अंदर संवेदक के द्वारा योजनाओं को पूर्ण नहीं किया जा रहा है, जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है। विभाग द्वारा संवेदकों को आवंटित की गई योजनाओं की जांच की जाए। जिन संवेदकों को द्वारा समय सीमा के अंतर्गत कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है उनके विरुद्ध कार्रवाई कर अग्रधन धनराशि जब्त करते हुए काली सूची में डालने हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाए।

Leave a Response